JSSC CGL paper leak में चेयरमैन नीरज सिन्हा का हाथ !, पद से दिया इस्तीफा

0 minutes, 9 seconds Read

JSSC CGL paper leak update झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जेएसएससी सीजी एल परीक्षा का पेपर लीक मामले का जांच का दायरा जैसे-जैसे बढ़ता जा रहा है बड़े-बड़े मछलियों को पकड़े जाने की संभवना है। इसी तरह जांच के क्रम में प्राप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार से पता चला है कि jssc CGL पेपर लीक मामले में jssc के तत्कालीन अध्यक्ष नीरज सिन्हा का इंवॉल्वमेंट रहने की संभावना है।

JSSC अध्यक्ष ने पद से दिया इस्तीफा

Whatsapp Group

जीसीसी अध्यक्ष नीरज कुमार सिन्हा द्वारा झारखंड के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है। नीरज कुमार सिन्हा ने बताया कि की निजी कारण की वजह से  इस पद से त्यागपत्र दे रहे हैं।

See also  मवेशी चराकर लौट रहे किसान की धारदार हथियार से मारकर हत्या

लेकिन सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जेएससीसी अध्यक्ष का इस्तीफा देना खुद को बचाने की कोशिश है।

आपको यह भी बता दें की 25 से 30 लख रुपए तक प्रत्येक सीट बेचने के बारे में sit को प्राप्त हुआ है। आपको यह भी बता दें कि नीरज सिंन्हा पूर्व में झारखंड पुलिस के डीजीपी भी रहे हैं। अगर इस तरह से नीरज सिन्हा का  पेपर लीक मामले में संलिप्त होता है तो आप अनुमान लगा सकते हैं कि जब डीजीपी के पद पर रहते हुए पुलिस विभाग में किस तरह से धांधलीय करप्शन किए हो सकते हैं।पुलिस जांच का दायरा किस तरह से हो सकता है।

See also  एकल विद्यालय के द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन।

पकड़ भारत को मिली सूचना के अनुसार जब से jssc का पेपर लीक मामले में ED इंवॉल्वमेंट हुआ है बड़े-बड़े अधिकारी छटपटा रहे हैं। कुछ अधिकारी तो पद से इस्तीफा देकर के पॉलिटिकल पार्टी भी ज्वाइन करने करने का सोच रहे है विश्वनीय सूत्र से सूचना प्राप्त हो रही है। दिल्ली का दौर लगातार किया जा रहा है।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *