कोडरमा में इंडेन गैस वितरक रामपाल एजेंसी का मनमानी, नियम विरुद्ध कार्य

0 minutes, 1 second Read

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कोडरमा जिला कमेटी सदस्य और वरिष्ठ नेता कॉमरेड रमेश प्रजापति ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विभागीय करवाई के साथ-साथ जिला उपायुक्त को आवेदन देकर रामपाल एजेंसी के खिलाफ नियम व तरीके के संबंध में करवाई करने की मांग किया है।

लिखित आवेदन देकर प्रधानमंत्री कार्यालय जनशिकायत कोषांग भारत सरकार, नई दिल्ली।

Whatsapp Group
  • सचिव खाद आपूर्ति विभाग झारखंड सरकार, रांची

क्षेत्रीय प्रबंधक, इंडेन ऑयल रांची को जनहित का ध्यान रखते हुए जांच की मांग किए हैं।

निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित किया है

 

*रामपाल गैस एजेंसी झुमरी तिलैया कोडरमा का भण्डार स्थान गांधी स्कूल रोड में है। परन्तु ट्रक से गैस से भरा सिलेंडर गांधी उच्च विद्यालय के पास उतारा जाता है ,इस विद्यालय में हजारों छात्र छात्राओं पढ़ने आते हैं साथ हीं यह घनी आबादी वाला क्षेत्र है आस पास भवन है जिसमे लोग निवास करते हैं । इसलिए दुर्घटना का संभावना बनी रहती है।

See also  60-40 नाय चलतो मुहिम से हेमंत सरकार परेशान!

*गैस वितरक को 15 किलोमीटर के दायरा में निशुल्क गैस सिलेंडर पहुंचाना है लेकिन कोरोना काल में इस दायरा में भी गैस वितरक द्वारा ग्राहकों से भाड़ा लिया गया है। उज्जवला के गैस ग्राहकों से भी भाड़ा लिया जाता है।

*गैस गोदाम से ग्राहक को गैस सिलेंडर बदलकर लाने पर दस रुपए वापस मिलता था जो अब इंडेन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा 29.60 (उन्नतीस रुपए साठ पैसे) किया गया है जिसका लाभ भी ग्राहकों को नहीं दिया जा रहा है।

*ग्राहकों को जागरूक करने के लिए समय समय पर सेमिनार आयोजित का प्रावधान है लेकिन लेकिन कोडरमा जिला में ऐसा कोई भी कार्यक्रम आयोजित नही चलाया जा रहा है।

See also  अब नहीं होगा JSSC CGL, आयोग ने औपचारिकता नोटिस किया जारी

*ग्राहक को भरा हुआ गैस सिलेंडर देते समय वजन करके देने का प्रावधान है, गाड़ी में वजन करने का मशीन रखने का प्रावधान है लेकिन ऐसा यहां नही हो रहा है।

*उज्जवला योजना के के ग्राहक हर माह गैस नही पाते लेकिन अधिकतर ग्राहक का गैस उठाव हो जाता है।

  •  इन सभी बिंदुओं का समुचित जांच कर जनहित में कानूनी कारवाई की मांग किया गया है।

रमेश प्रजापति

मोबाइल नंबर 9431504842

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *