जस्टिस संजय कुमार मिश्र बने झारखंड के नए चीफ जस्टिस

0 minutes, 10 seconds Read

Chief justice of jharkhand high court चीफ जस्टिस ऑफ़ झारखंड रवि रंजन की जगह अब संजय कुमार मिश्र  झारखंड हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस बनाए गया है। कुछ दिन पहले ही संजय मिश्र का उत्तराखंड हाई कोर्ट से झारखंड हाई कोर्ट में बदली हुआ था। अब झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस बनाए गए हैं सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम रिकमेंडेशन के बाद हुआ है।

कौन है chief justice jharkhand high court justice Sanjay Kumar Mishra

जस्टिस संजय मिस मूलतः उड़ीसा के बलांगीर के रहने वाले हैं। उनकी शिक्षा-दीक्षा अपने गांव के ही पूछ विद्यालय में हुआ है।

Whatsapp Group
See also  फर्जी सिम से Whatsapp किए तो 1 साल की सजा

जस्टिस संजय कुमार मिश्र बीकॉम से स्नातक होने के बाद एमकॉम या फिर दिल्ली विश्वविद्यालय से ही उन्होंने एलएलबी की डिग्री प्राप्त कर अपने होम डिस्ट्रिक्ट बोलांगीर के सिविल कोर्ट मैप वकालत की शुरुआत की।

वहीं पर संजय कुमार मिश्र सिविल कोर्ट में एडिशनल सिविल जज बनाए गए बाद में उड़ीसा के विभिन्न सिविल कोर्ट में एडिशनल जज सेशन जज के रूप में कार्य किए बाद में उड़ीसा हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल बनाए गए फिर धीरे-धीरे वह इस मुकाम तक पहुंच पाए।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *