JSSC परीक्षा पास, विभाग ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नोटिस भेजा ही नहीं, अंधेरे में सरकारी नौकरी–

0 minutes, 1 second Read

JSSC News जेएसएससी शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की कोई सूचना नहीं मिल पाने के कारण अब उनकी सरकारी नौकरी अंधेरे में लटक गई है। जैसी में सफल 29 विद्यार्थी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बारे में जानकारी नहीं मिल पाने की वजह से नियुक्ति प्रक्रिया से वंचित रह गए हैं ।

29 अभ्यर्थियों द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए एक अवसर प्रदान करने की मांग किया है ।

Whatsapp Group

पत्र में कहा है कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित प्रतियोगिता परीक्षा 2016 विज्ञापन संख्या 21/ 2016 के लिए आवेदन किए थे। हम सभी नियुक्ति परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हेतु जारी सूची सभी का नाम शामिल था किंतु आयोग द्वारा हम लोगों को कोई सूचना( ईमेल/ कॉल /मैसेज) किसी भी तरह से नहीं दिया गया ।

जिसके कारण हम सभी आयोग द्वारा तय किए गए तिथि में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन उपस्थित नहीं हो सके परिणाम स्वरूप हम सभी नियुक्ति से वंचित रह गए हैं

See also  जो हम कहते है करते हैं और उसे निभाते भी हैं हेमंत सोरेन 

जेएसएससी कार्यालय में भी आवेदन  अब तक कोई करवाई नहीं

मुख्यमंत्री को लिखे गए आवेदन में सफल अभ्यर्थियों ने कहा कि आयोग द्वारा जारी अंतिम परिणाम में तय किए गए कटऑफ से हम सभी का प्राप्तांक अधिक है। यदि आयोग द्वारा समय डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की सूचना हम सभी को दी जाती तो हमारी नियुक्ति अवश्य होती।

इस संबंध में हम सभी अभ्यर्थियों के द्वारा लिखित आवेदन झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय में दी जा चुकी है परंतु अभी तक कोई भी संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई है।

 सरकार 19 मई को ही सौंप चुकी है नियुक्ति पत्र

ज्ञात हो कि दिनांक 19 मई 2023 को झारखंड सरकार द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया जा चुका है। उस तिथि को बाद भी आयोग द्वारा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हेतु पुनः सूची जारी की जा रही है ।परंतु उस सूची में भी हम सभी को शामिल नहीं किया जा रहा है। जो न्याय  नहीं है।

महोदय का ध्यान हम अभ्यार्थी इस और भी आकृष्ट कराना चाहेंगे कि उक्त परीक्षा का संपन्न हुए लगभग 6 वर्ष बीत चुके हैं 6 वर्षों के लंबे अंतराल में अभ्यास होकर परीक्षा परिणाम का इंतजार करना छोड़ दिए थे। इस प्रकार योग अभ्यर्थियों को पुणे अवसर ना दिया जाना भी अन्याय होगा।

See also  आन्दोलनकारियों की पहली जीत हाथियों को अन्यत्र जगह भगाने धरना स्थल पहुँची टीम, आन्दोलनकारियों ने स्पेशल टीम को किया रवाना

अभ्यर्थियों ने सादर अनुरोध करते हुए कहा कि हम सभी के भविष्य को ध्यान में रखते हुए हमें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हेतु एक अवसर प्रदान करने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की कृपा करें ताकि हम सभी की नियुक्ति हो सके।

अभ्यार्थी जो सफल हैं परंतु नियुक्त डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नहीं हो पाया

सफल अभ्यर्थी जो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गुहार लगाएं हैं उनका नाम है निर्मल पाहन ,हेमंत सिंह मुंडा ,अबरार अहमद, अविनाश प्रसाद, पूजा  चतुर्वेदी, सुको कच्छप, सौरभ कुमार, शारदा महानंदी, पूजा कुमारी ,आकांक्षा स्वरूप, वंदना कुमारी, अंजू  वर्मा, फरहान कासमी, सरविंद कुमार ,सौरभ पाठक, नील कुमुदिनी एक्का,  कुमार संभावना, राजेश सेन, ममता कुमारी, अपर्णा सिंह, रामस्वरूप यादव, संतोष कुमार पांडे, केशव चंद्र झा, प्रतिभा निषाद , धर्मेंद्र कुमार शर्मा , सत्यपाल, सरफराज नवाज, सौरभ कुमार, भाग्यमनीय कुमारी

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *