JSSC आंदोलन हुआ सफल ,मिलेगा 5 वर्ष का छूट!

0 minutes, 10 seconds Read

JSSC और JPSC को लेकर झारखंड के युवा ट्विटर पर कैंपेन चलाए। जिसमें विपक्ष का भरपूर साथ मिला। झारखंड सरकार के विरुद्ध और युवाओं ने शनिवार को रिक्त पदों पर नियुक्ति करने व उम्र सीमा में छूट देने की मांग को लेकर ट्विटर पर महा अभियान चलाया। शाम 5 बजे तक 1000000 से अधिक ट्वीट किए गए।  कई राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने इस महा अभियान को सफल बनाने में सहयोग किया। सिर्फ एक  #5YyearAgeRelaxationJsscexam पर trend करने लगा ।

बताते चलें कि वर्तमान हेमंत सरकार के 3 वर्ष पूरे होने को है और सरकार रोजगार के नाम पर सिर्फ घोषणा और आश्वासन दे रही है। सरकार ने इन 3 वर्षों में ना एक ठोस स्थानीय नीति ना ही नियोजन नीति बना पाई है जिसके कारण लाखों पद रिक्त पड़े हैं और ना ही परीक्षा हो पा रही है। जिसे झारखंड के युवा का भविष्य अंधकार में लटक गया है। बिना अवसर मिले ही लाखों युवाओं का उम्र खत्म हो चुका है।

Whatsapp Group
See also  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने योजना उद्घाटनों की झड़ी लगा दी ,पता नहीं योजनाएं सफल होंगी या नहीं

युवाओं ने मजबूरन आंदोलन की राह पकड़ ली। और सोशल मीडिया ट्विटर से 5 नवंबर को इसका आगाज कर दिया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अभियान में झारखंड यूथ एसोसिएशन के अलावे देश की बात फाउंडेशन ने समर्थन किया साथ ही साथ विनय आईएएस अकैडमी ,स्टडी विथ स्मृति , उड़ान आईएएस अकैडमी , पतंजलि विजय स्टडी सर्किल सरीखे तमाम शिक्षक संस्थानों ने समर्थन कर बताया और कहा कि 5 नवंबर का ट्यूटर कैंपेन जो सफल हुआ है अगर सरकार बेरोजगारों के लिए नहीं सोचती है तो यह लड़ाई हम सड़क पर भी करेंगे।


यह भी पढ़े       JPSC JSSC परीक्षा में उम्र सीमा छूट को लेकर twitter campaign


सोचने की बात यह है कि झारखंड के वर्तमान सरकार कभी नियुक्ति वर्ष के नाम पर, कभी परीक्षा की तिथि जारी करवाकर jssc का फॉर्म दोबारा भरवा कर युवाओं को समय-समय पर प्रलोभन देकर युवाओं को छलावा दिखा रहा है और आंदोलन नहीं करने को लेकर आग्रह करते रहे हैं।

See also  अर्जुन साव मर्डर केस में आया नया मोड़, हाईकोर्ट ने CID जांच को बताया गलत

झारखंड सरकार कभी टीचर वैकेंसी फॉर्म निकालकर या अन्य वैकेंसी निकलवाकर बेरोजगारों के भावनाओं के साथ खेल रहा है। फॉर्म तो भरवा लेती है लेकिन एग्जाम नहीं लेती कुछ परीक्षाओं में एग्जाम लेते भी है तो धांधली करवा कर बेरोजगारो के साथ खेल रही है।

युवाओं के डिजिटल आंदोलन में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने समर्थन करते हुए ट्विटर पर ट्वीट किया।

jssc को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का twit

एक तो सरकार का नौकरी के नाम पर धोखा और उसके बाद करोना काल में 3 वर्षों से जेएसएससी और जेपीएससी परीक्षाएं व नियुक्ति प्रक्रिया बाधित सरकार प्रतिभागियों को 5 वर्षों की छूट दें ताकि विद्यार्थियों को पुनः अवसर मिल सके।

बाबूलाल मरांडी के इस ट्वीट पर सैकड़ो रीट्वीट  हुए ।

https://youtu.be/cqceo6UPMW4

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *