JSSC , Revenue inspector की तैयारी करना हुआ आसान

author
0 minutes, 22 seconds Read

झारखंड जैसे-जैसे सरकारी नौकरी का विज्ञापन सरकार के द्वारा जारी हो रहा है। एसएससी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों में किताब खोजने की होड़ मची हुई है इसी के मद्देनजर रखते हुए प्रकाशक स्पर्धा पब्लिकेशन के द्वारा लेखक राजेश कुमार ओझा CGL technical (JTGLCCE), Revenue inspector,Jharkhand municipal service की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए 11 मॉडल सेट के साथ– साथ previous year question papers के संग्रह के साथ एक शानदार बुक  JSSC COMMERCE PRACTICE WORK BOOK लिखा गया है।

झारखंड और बिहार में कुल मिलाकर 35000 प्रतियां बिक चुकी हैं और इस बुक किताब का मांग जोरों से पर है। लेखक राजेश कुमार ओझा से बात करने पर उन्होंने कहा कि  कंपटीशन के दौर में अभ्यार्थी किताब की खोज में विचलित रहते हैं और सारा मैट्रियल एक साथ नहीं रहता है इसी को ध्यान में रखते हुए JSSC COMMERCE PRACTICE WORK BOOK किताब में प्रैक्टिस सेट के साथ-साथ सारे सिलेबस को कवर किया गया है।

Whatsapp Group
See also  पंचायत सेवक को एसीबी ने घूस लेते धर दबोचा

जो CGL technical (JTGLCCE), Revenue inspector,Jharkhand municipal service परीक्षाओं में भाग लेने वाले को ध्यान में रखकर सिलेबस के अनुसार ही लिखा गया है।

इस किताब में प्रकाशन की अहम भूमिका है साथ ही साथ हमारे सहयोगी के अलावा डिस्टर्ब डिस्ट्रीब्यूटर का भी बहुत बड़ा योगदान है।

यह किताब झारखंड के प्रत्येक जिलों में उपलब्ध हैं। हजारीबाग में शिक्षा का गढ़ होने के कारण किताब की उपलब्धता कम हो गई थी लेकिन अब इस किताब को GAUTAM BOOK DEPOT से खरीदा जा सकता है।  किताब दुकान का पता लक्ष्मी पैट्रोल पंप नवाबगंज हजारीबाग के नजदीक है।GAUTAM BOOK DEPOT में कंपटीशन के सारे किताब मिलते हैं।

Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *