केंद्रीय विद्यालय शिक्षक नियुक्ति,इस तारीख को अंतिम तिथि

0 minutes, 28 seconds Read

KV Teacher Recruitment 2024, Teacher Vacancy 2024: केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी (KV Teacher Recruitment 2024) खुशखबरी आ रही है। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हजारीबाग, सीमा सुरक्षा बल, मेरू कैम्प हजारीबाग, झारखण्ड – ने शैक्षणिक वर्ष 2024 के अंतर्गत संविदा के आधार पर शिक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी (KV Teacher Vacancy ) जारी की है।

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ के कई पदों की रिक्तियों पर भर्ती (KV PGT Teacher Vacancy) की जाएगी। जिसमें टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी, कंप्यूटर व खेल-कूद, संगीत व योग, नृत्य आदि प्रशिक्षक शामिल हैं।

Whatsapp Group

जिसके साक्षात्कार हेतु सूचना जारी की गई है। यह नियुक्ति अंशकालीन संविदा आधार पर नियुक्ति हेतु प्रत्यक्ष साक्षात्कार से होगा। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए केन्द्रीय विद्यालय हजारीबाग में विभिन्न विषयों में अंशकालिक संविदा के आधार पर रिक्तियों के आवश्यकता अनुसार निम्नलिखित शिक्षकों के पैनल तैयार करने के लिए प्रत्यक्ष साक्षात्कार का आयोजन सुबह 09:00 बजे से किया जाएगा।

See also  रांची से बनारस के बीच भी करें वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन

साक्षात्कार की तिथि : 03.03.2024

पद : प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) : विज्ञान

प्राथमिक शिक्षक (PRT) : प्राथमिक शिक्षक

बालवाटिका : बालवाटिका शिक्षक

साक्षात्कार की तिथि : 04.03.2024

पद : स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT) : भौतिक विज्ञान, इतिहास, राजनीतिक विज्ञान अर्थशास्त्र

प्रशिक्षक : योगा शिक्षक, कला प्रशिक्षक

साक्षात्कार की तिथि : 06.03.2024

पद : विविध/Misc. : कंप्यूटर प्रशिक्षक, काउन्सलर, नर्स, स्पोर्ट्स कोच, नृत्य प्रशिक्षक, Special Educator

पात्रता एवं मानदेय के लिए कृप्या केन्द्रीय विद्यालय हजारीबाग की वेबसाइट (Website) https://bsfhazaribagh.kvs.ac.in/ पर जायें। योग्यता को पूरा पूरा करने वाले इच्छुक उम्मीदवार अपनी मूल प्रमाण पत्र । (केवल सत्यापन के लिए) एवं समस्त प्रमाणपत्रों की एक स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति एवं वर्तमान का पासपोर्ट आकार की तस्वीर के साथ संबंधित विषय के साक्षात्कार के लिए विद्यालय में दिए गए दिनांक को प्रात: 08:30 से 10:30 तक रजिस्ट्रेशन हेतु उपस्थित हो सकते है।

See also  झारखंड के कोडरमा जिला में नौकरी परीक्षा 24 अप्रैल को –

साक्षात्कार में भाग लेने के लिए कोई यात्रा व अन्य भत्ता नहीं दिया जाएगा। चयन सूची को अंतिम रूप देने के बाद संबंधित विद्यालयों द्वारा सत्र में आवश्यकता आधार पर नियुक्ति की जायेगी ।

योग्य अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रपत्र (Filled & Scanned copy of registration form) पर आवेदन ईमेल co.in.kvbsf@gmail.com के माध्यम से दिनांक 29.02.2024 सायं 3 बजे तक आमंत्रित की गई है। केंद्रीय विद्यालय चतरा के लिए Special educator, Counsellor & Art Instructor का साक्षात्कार भी पी. एम. श्री केंद्रीय विद्यालय हजारीबाग में ही किया जायेगा।

co.in.kvbsf@gmail.com

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *