UP police भर्ती पेपर लीक के कारण परीक्षा रद्द, अखिलेश यादव ने सरकार पर किया हमला

0 minutes, 0 seconds Read

यूपी पुलिस आरक्षी परीक्षा भर्ती प्रतियोगिता में पेपर लिखकर मामले में सरकार ने पूरी परीक्षा को निरस्त कर दिया है। आपको बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती शुरू से ही विवादास्पद पड़ रहा। इसके संबंध में यूपी के विधानसभा के अपोजिशन लीडर एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव ने ट्वीट करके प्रतियोगियों को बधाई दिया है। बधाई संदेश ट्विटर के जरिए से दिया है और उन्होंने निम्नलिखित बातों का जिक्र किया।

“यूपी पुलिस आरक्षी परीक्षा का निरस्त होना युवाओं की जीत है और भाजपा सरकार के प्रपंचों की हार। पहले तो भाजपाई कह रहे थे पेपर लीक ही नहीं हुए तो अब कैसे मान लिया। इसका मतलब अधिकारी और अपराधी मिले हुए थे और सरकार भी पीछे से अपना हाथ उनके सिर पर रखे हुई थी। लेकिन तमाम सबूतों के आगे चुनाव में ऐतिहासिक हार से बचने के लिए सरकार झुकने पर मजबूर हुई है।

Whatsapp Group
See also  इंस्पेक्टर ने परिसर में फांसी लगाकर की आत्महत्या , वजह जानकर हैरान

भाजपा सरकार नौकरियों के नाम पर जो खेल बेरोज़गार युवक-युवतियों से खेल रही है, उसका सच अब सब समझने लगे हैं। दिखावे के लिए नौकरियाँ निकालना, अरबों रुपये की फीस ले लेना, पेपर लीक होने देना फिर निरस्त करने का नाटक करना… ये खेल भाजपा को इस बार बहुत महँगा पड़ेगा। इस बार युवाओं ने ठान लिया है कि न बहकावे में आएंगे न किसी भाजपाई झांसे में। युवा अगले हर चुनाव में भाजपा को बुरी तरह हराएंगे और हमेशा के लिए हटाएंगे।

See also  थानेदार के बच्चे 500–500 के नोटों की गड्डी के साथ खेल खेल रहे , थानेदार को एसपी ने किया लाइन हाजिर–

युवा कह रहे हैं कि फीस के नाम पर जो पैसा लिया गया है कहीं वो भाजपा का चुनावी फंड न बन जाए, इसीलिए अभ्यर्थियों का फार्म ज़मा रहे लेकिन भाजपा सरकार फीस का पैसा अभी लौटाए और जब कभी दुबारा परीक्षा हो तो ऑन लाइन डिजिटल पेमेंट से तुरंत फिर से फीस ले ले। “

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *