कोडरमा अधिवक्ता संघ चुनाव की सरगर्मी तेज़, नामंकन प्रपत्र बिक्री के बढ़ोतरी

0 minutes, 0 seconds Read

कोडरमा जिला अधिवक्ता संघ कोडरमा के सत्र 2023-25 के चुनाव के लिए नामंकन प्रपत्र विक्री को लेकर दूसरे व अंतिम दिन 53 अधिवक्ताओं ने विभिन्न पदों के लिए 53 नामंकन प्रपत्र की खरीदारी की। अधिवक्ता संघ के चुनाव में 50 से अधिक अधिवक्ता अपना किस्मत आजमाएंगे।

अध्यक्ष पद के लिए अब तक 4 लोगों ने नामांकन कराया तो वहीं उपाध्यक्ष के लिए 05 सचिव के लिए 05 संयुक्त सचिव प्रशासनिक के लिए 6 संयुक्त सचिव पुस्तकालय के लिए 3 कोषाध्यक्ष के 3 एवं सहकोषाध्यक्ष के लिए 2 लोगों ने नामांकन कराया वहीं कार्यकारणी सदस्य के लिए 21 लोगों ने नामांकन कराया।

Whatsapp Group
See also  High Court ने रद्द किया नियोजन नीति, JSSC रूल संशोधन गलत

आपको बता दें कि ऊपर लिखित सभी पदों के लिए एक एक सीट है तो वहीं कार्यकारणी सदस्यों के लिए 9 सीट के लिए चुनाव होना है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रत्याशीयों के नाम में छटनी एवं नाम वापसी 7 अक्टूबर एवं वोटिंग 12 अक्टूबर को होगा जीते हुए प्रत्याशीयों को सर्टिफिकेट का वितरण 13 अक्टूबर को किया जाएगा।

चुनाव पदाधिकारी के नाम अधिवक्ता प्रकाश राम, सहसहायक चुनाव पदाधिकारी तरुण लाल धर्मचंद मोनका एवं सुधीर कुमार सिन्हा हैं।

वहीं प्रवेक्षक राधेश्याम गौस्वामी एवम सह प्रवेक्षक संजय कुमार विद्रोही के नाम शामिल हैं।

See also  रामगढ़ उपचुनाव : बूथ पर पहला वोट करने बाद खुश, केंद्रों पर लंबी कतारें

अब तक बिके 53 प्रपत्र बिके है।

रिपोर्ट गौतम कर्ण

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *