कोडरमा: नए SP अनुदीप सिंह ने किया पदभार ग्रहण, क्या होगी प्राथमिकता पब्लिक या पुलिस !

0 minutes, 1 second Read

Koderma कोडरमा के नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने आज पदभार ग्रहण कर लिया है। पूर्व एसपी कुमार गौरव ने नव नियुक्त एसपी को बुके देकर के पदभार ग्रहण कराया। पदभार ग्रहण करने के पश्चात नव नियुक्त एसपी अनुदीप सिंह ने कहा विधि व्यवस्था स्थपित  करना प्राथमिकता होगी।

आपको बताते चलें कि नव नियुक्त  कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह पूर्व  में  एसडीपीओ , डीएसपी सीआईडी , dsp जगुवार में  भी रहे हैं। उनका अनुभव कोडरमा के जनता के लिए उपयोगी हो सकता है।

Whatsapp Group
See also  उपचुनाव रामगढ़ में शिक्षित बेरोजगार छात्र ही बनेगा विधायक ???

कोडरमा जिले में जिस तरह से पूर्व एसपी के कार्यकाल में पुलिसिया तंत्र ने अपना काम किया है इससे आम जनता को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा। साथ ही साथ पूर्व एसपी  ने जिस तरह से जनता के हित में ना काम करके सिर्फ पुलिस को बचाने में रहे , वो भी उनका नाकामी रहा ।

आम जनता के अंदर खुशहाली का माहौल है और विश्वास भी की नए एसपी कोडरमा जिले में जनहित व कानून का राज स्थापित करेंगे। पुलिस की गुंडागर्दी को रोकेंगे। साथ ही साथ बढ़ते हुए अपराध को भी रोकने काम सही तरीके से करेंगे।

See also  शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने लिया अंतिम सांस, चेन्नई में सुबह हुआ निधन–

वहीं पूर्व एसपी कुमार गौरव के ट्रांसफर से आम जनता में खुशी का माहौल है।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *