KVS Admission : केंद्रीय विद्यालय द्वारा नामांकन हेतु ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि 27 मार्च से ही शुरू कर दिया है जिसे केंद्रीय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर भरा जा सकता है। केंद्रीय विद्यालय भारत के प्रत्येक राज्य में तथा विदेशों में इनके संस्थान हैं सभी संस्थानों में नामांकन हेतु केंद्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।
अगर आप भी अपने बच्चों का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय में कराना चाहते हैं, तो तैयार हो जाएं। केंद्रीय विद्यालय संगठन, KVS ने देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
रजिस्ट्रेशन 27 मार्च से सुबह 10 बजे से शुरू हो गए हैं. जिसके बाद अभिभावक आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर कक्षा 1 में एडमिशन के लिए पंजीकरण कर सकते हैं.
ध्यान देने कि बात है कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 अप्रैल तक ही जारी रहेगी। Admission के लिए बच्चे की न्यूनतम उम्र 6 साल होना आवश्यक है। केंद्रीय विद्यालय द्वारा 2023 में नामांकन हेतु आयु की गणना 31 मार्च 2023 के आधार पर की जाएगी।
रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद पहली प्रोविजनल लिस्ट 20 अप्रैल को जारी अधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी। जिसके पर admission 21 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे। अगर सीटें खाली बच जाती हैं, तो दूसरे और तीसरे राउंड की लिस्ट 28 अप्रैल 2023 और 4 मई 2023 को भी जारी किया जायेगा।
कक्षा 11वीं को छोड़कर अन्य कक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 अप्रैल 2023 से 12 अप्रैल 2023 तक ही चलेगी। सारी पर प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।
ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं।
- अब होम पेज भर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- मांगी गई जानकारी दर्ज कर, रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
- अब क्रेडेंशियल्स के माध्यम से लॉगिन करें और एडमिशन फॉर्म भरें।
- इसके बाद संबंधित दस्तावेज अपलोड कर सबमिट करें।
- आवेदन पत्र भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करके रख लें।
केंद्रीय विद्यालयों में पहली क्लास में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन कराना क्यों जरूरी
भारत में केंद्रीय विद्यालयों की संख्या 12000 से भी ज्यादा है। केंद्रीय विद्यालयों में अच्छी पढ़ाई होती है। दूसरी बड़ी वजह बेहद कम फीस है।
समय में अच्छी पढ़ाई के लिए लोग प्राइवेट स्कूलों के तरफ रुख करते हैं लेकिन लाखों रुपये फीस सुनकर ही वह मन मसोसकर रह जाते हैं।
ऐसे में केंद्रीय विद्यालयों से बेहतर शायद ही कोई जगह हो, बेहद कम फीस में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलती है।
KVS में पहली से पांचवीं तक के बच्चों की फीस
केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन की फीस सिर्फ 25 रुपये है। अगर बच्चे का री एडमिशन करवा रहे हैं तो इसकी फीस 100 रुपये है। हम यहां केवीएस का पूरा fee structure हैं।
KVS की तुलना प्राइवेट स्कूल से करते हैं तो पाएंगे कि kvs फीस बहुत मामूली है।
केंद्रीय विद्यालय में फीस
पहली से आठवीं तक के बच्चों की ट्यूशन फीस नहीं लगती। जबकि नौवीं-दसवीं के बच्चों की 200 रुपये और 11वीं-12वीं के कॉमर्स व आर्ट्स स्टूडेंट्स की फीस 300 रुपये है।
वहीं, 11वीं-12वीं के साइंस स्ट्रीम स्टूडेंट्स की फीस 400 रुपये महीने है।
वहीं कंप्यूटर फंड के रुपये में तीसरी क्लास तक के बच्चों को 100 रुपये और कंप्यूटर साइंस फी (कक्षा 11वीं और 12वीं के वैकल्पिक विषयों के लिए) 150 रुपये है।
पहली से 12वीं तक के बच्चों को हर महीने 500 रुपये महीने विद्यालय विकास निधि के तौर पर फीस देनी होती है।
KVS में इन बच्चों की माफ है ट्यूशन फीस
लड़कियों, एससी/एसटी स्टूडेंट्स/केवीएस कर्मचारी के बच्चों/ शहीदों के बच्चों, गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वालों के बच्चों, दिव्यांग बच्चों की ट्यूशन फीस माफ है. वहीं, यदि किसी के संतान के रूप में एक ही बेटी हो तो उसकी विद्यालय विकास निधि और कंप्यूटर लैब फीस भी माफ है।
इसके अलावा बीपीएल परिवारों के बच्चों की विद्यालय विकास निधि और कंप्यूटर लैब फीस भी माफ है।
वहीं, शहीदों के बच्चों और गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वालों के बच्चों और दिव्यांग बच्चों की कंप्यूटर लैब फीस माफ नहीं है।