job

KVS NTT Recruitment 2022 में केंद्रीय विद्यालय में होगी नर्सरी शिक्षक की भर्ती

author
0 minutes, 22 seconds Read

KVS Bal vatika teachers and care give us recruitment 2022: Introduction of Bal vatika classes on pilot basis in selected KVs in 2022 -23 KVS Pre Primary Nursery (Bal vatika LKG I I UKG प्रारंभ में पहले कॉन्ट्रैक्ट पर अध्यापक आएंगे उसके बाद परमानेंट टीचर्स की भर्तियां होंगी कक्षा पहली के ऊपर 2 टीचर होंगे यानी एक सेक्शन के विद्यालय में 6 अध्यापकों की आवश्यकता पड़ेगी ।

इसके अलावा प्रत्येक कक्षा में एक caregivers भी होगा। जो बच्चों को उनके भविष्य से जुड़े कैरियर के संबंध में जानकारी देकर उनका मार्गदर्शन करेगा ।

Whatsapp Group

पहली कक्षा के अध्यापकों के लिए ट्वेल्थ के बाद 2 साल का नर्सरी टीचर ट्रेनिंग एनटीटी मांगा जाएगा ।नई शिक्षा नीति न्यू एजुकेशन पॉलिसी इन एपी के कारण अब केंद्रीय विद्यालय में शुरू होगी। नर्सरी कक्षाओं की भर्तियां जिनका नाम होगा बाल वाटिका भर्तियां जिसमें 3 से लगभग 6 वर्ष तक के बच्चे आएंगे। और बाल वाटिका के कारण kv में भी नेट की भर्ती होगी ।

See also  4 साल बाद झारखंड में दरोगा भर्ती 2022 में कौन बनेगा कौन नहीं, विस्तार में

तो आइए जानते हैं कि क्या है पूरी जानकारी और यह भी एक पायलट योजना है

NEP 2020 के अनुरूप 50 चिन्हित केवी में पायलट मोड पर बाल वाले बाल वाटिका की कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में निम्नलिखित दिशानिर्देशों को नोट किया जाएगा। और संबंधित प्राचार्य को उनकी ओर से तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।

शिक्षकों और देखभाल करने वाले नियुक्ति।

बाल वाटिका कक्षाओं के लिए शिक्षकों और देखभाल करने वालों के नियुक्ति के लिए निम्नलिखित तौर-तरीकों का पालन किया जाएगा।

See also  झारखंड शिक्षकों की भर्ती रद्द जाने किस कारण से हुआ कब तक निकलेगी वैकेंसी

प्रत्येक केवी द्वारा कूल 6 ई सी सी ई प्रशिक्षित बाल वाटिका शिक्षकों को अनुबंध के आधार पर लगाया जाएगा। प्रत्येक के लिए 2 शिक्षकों की दर से बाल वाटिका वर्गों के होगी नियुक्ति होगी।

विस्तृत जानकारी के केद्रीय विद्यालय की वेबसाइट पर विजिट करें नोटिफिकेशन पढ़ें।

 

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *