बोकारो दिनांक 30 जुलाई को मोहर्रम के दौरान हूए भयानक हादसे के मैयत को सुपुर्द खाक किया गया। लाखों के तादात में जनाजे में शामिल हूए। 29 जुलाई को मोहर्रम के जूलूस के दौरान पेटरवार प्रखंड के खेतको बस्ती में बिजली तार से सोटसर्किट से चार लोगों की मौत हो गई और सात लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए थे।
जिससे संपूर्ण देश में मातम छा गया था। झारखंड यूथ एसोशिएशन केन्द्रीय संयोजक व झारखंडी खतियान मोर्चा के संस्थापक सदस्य इमाम सफी, महासचिव गुलाम हुसैन व टीम जनाजे में शामिल हूए ।
पीड़ित परिवार से मिलकर उचित मुआवजा दिलाने की भरोसा दिलाया। इमाम सफी ने पीड़ित परिवार को एक-एक करोड़ रुपए और नियोजन की मांग हेमंत सरकार से की है। इसके लिए वे सरकार से बहुत जल्द मुलाकात करेंगे।