LPG उज्ज्वला योजना 2022 में धांधली, दो सिलेंडर के लिए बनाया जा रहा दबाव

0 minutes, 3 seconds Read

डोमचांच  उज्ज्वला योजना 2022 के अंतर्गत शांति इंडेन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस देने के सरकार योजना का धज्जियां उड़ाया जा रहा है। जिला कोडरमा, प्रखंड डोमचांच, पंचायत पूर्णाडीह के ग्राम रायडीह निवासी श्रीमति बेबी देवी पति श्री सिकेंद्र यादव लगभग दो साल पहले उज्जवला योजना के अंतर्गत रसोई गैस के लिए आवेदन की थी।

क्या है उज्ज्वला योजना 2022 मामला

दो साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी जब इन्हें गैस नही मिल पाया तो इन्होंने इसकी जानकारी भारत के जनवादी नवजवान सभा (DYFI) के कार्यकर्ता श्री चेतलाल दास और स्थानीय निवासी श्री वासुदेव राणा जी को दिया गया।

Whatsapp Group

इसके बाद इन दोनो के द्वारा इसकी जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश यादव चराडीह कोडरमा को दिया गया। इसके बाद सीसीपीआईएम के जिला सचिव कॉमरेड असीम सरकार को इसकी सूचना दिया गया और असीम सरकार जी के मार्गदर्शन में पर पहल दिनांक 06/10/2022 को शुरू किया गया।

योजना योजना में क्या हुआ आगे

एजेंसी के कार्यालय से लेकर इस एजेंसी के संचालक तक से संपर्क कर पहल करने की कोशिश की गई लेकिन कागजात ढूंढा जा रहा है कहकर टाला जाता रहा।

See also  पंचायत सेवक को एसीबी ने घूस लेते धर दबोचा

आखिर कर ट्वीटर के माध्यम से इसकी जानकारी उपायुक्त कोडरमा, इंडेन गैस,जिला परिषद अध्यक्ष कोडरमा को दिया गया तत्पश्चात दिनांक 13/10/2022 को बेबी देवी जी को गैस एजेंसी द्वारा फोन कर बुलाया गया।
बेबी देवी जी को एजेंसी में आने के बाद उज्जवला योजना के गैस सिलेंडर के साथ 14 किलो का सिलेंडर के लिए 2400 रुपया या 5 किलो का गैस सिलेंडर के लिए 1200 रुपया भुगतान करने का दबाव बनाया गया।

जब इस बात की सूचना प्रकाश यादव को मिला तो इसपर पुनः एजेंसी के मैनेजर से बात किया गया लेकिन वो इसपर आड़े रहे।

जब उन्हें कहा गया कि सरकार द्वारा योजना के तहत आपको निशुल्क कनेक्शन देना है ,अगर आप ऐसा नही करते तो हम संगठन के माध्यम से आपकी एजेंसी पर करवाई की मांग जिला प्रशासन से करेंगे।

See also  झारखंड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 की तिथि घोषित

इसके बाद तकरीबन तीन घंटा ग्राहक को खड़ा रखने के बाद उन्हें निशुल्क गैस सिलेंडर और स्टोव दिया गया और कहा गया की लाइटर इस योजना के अंतर्गत नही दिया जाता।
सूचना के अनुसार 13/10/2022 को इस एजेंसी के द्वारा जितने भी ग्राहकों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस दिया गया ज्यादातर लोगों से दो सिलेंडर लेने की दबाव बनाया गया है।

यह भी पढ़े जाति व आवासीय

उनसे दूसरा सिलेंडर का पैसा लिया गया है। अगर ग्राहक स्वेक्षा से दूसरा सिलेंडर लेता है तो हमे कोई ऐतराज नहीं लेकिन एजेंसी द्वारा दबाव बनाकर दूसरा सिलेंडर देने अन्यथा योजना का सिलेंडर देने में आनाकानी करना अनुचित है। जिला प्रशासन को मामला को संज्ञान में लेकर जांच करने की आवश्यकता प्रतीत होता है।

विशेष जानकारी के लिए संपर्क करे।
प्रकाश यादव
मोबाइल 9422385012
Email -yadavprakash412@gmail.com

Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *