Sarkari Naukri झारखंड के जमशेदपुर सिविल कोर्ट में विभिन्न पदों की सीधी नियुक्ति के लिए कोर्ट ने दिल्ली बहाली निकाली है लिस्ट ऑफ कोर्ट के रिक्त लगभग 50 निम्न वर्गीय पदों पर बहाली के लिए आवेदन मांगे गए हैं। सिविल कोर्ट में चालक दफ्तरी आदेशपाल माली रात्रि प्रहरी और स्वीपर के पदों के लिए ओपनिंग लिखनी है जमशेदपुर सिविल कोर्ट में सीधी बहाली के लिए निकालेंगे जॉब विज्ञापन में सिविल कोर्ट जमशेदपुर के लिए निम्न पदों के लिए नियुक्ति निकली है।
चालक–1
दफ्तरी –2
आदेशपाल–3
फैमिली कोर्ट के लिए–1माली, चालक–1 , आदेशपाल–3
कमर्शियल कोर्ट के लिए चालक–1, आदेशपाल –2,
ग्राम न्यायलय के लिए चालक -1 आदेशपाल-2 रात्रिप्रहरी-1 , स्वीपर-1
मोटर वाहन न्यायिक प्राधिकरण के लिए चालक-1 आदेशपाल-1 पद पर बहाली की जानी है।
उपर्युक्त पदों के लिए विभिन्न शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ विभिन्न पदों को समान अनुसूचित जनजाति जनजाति अत्यंत पिछड़ा वर्ग ईडब्ल्यूएस के आधार पर वर्गीकृत कर वैकेंसी है ।
सभी पदों के लिए आरक्षण का भी प्रावधान किया गया है। चालक के लिए जो शैक्षणिक योग्यता है मैट्रिक के साथ एलएमवी ड्राइविंग लाइसेंस ,
दफ्तरी के लिए मैट्रिक एवं 1 साल का अनुभव
आदेशपाल के लिए मैट्रिक या समकक्ष
रात्रि प्रहरी के लिए मैट्रिक एवं इस क्षेत्र में 3 साल का अनुभव
माली के लिए मैट्रिक एवं मालिक के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव
स्वीपर के लिए मैट्रिक एवं 2 साल का अनुभव रहना जरूरी है।
आवेदक इन पदों को 17 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार स्वयं के माध्यम से ₹40 के टिकट लगाकर अपना पत्र कोर्ट में जमा कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को देवनागरिक में हस्तलिखित आवेदन पत्र जमा कर आवेदन करना होगा। साथ ही साथ उम्मीदवारों को आवेदन पत्र के साथ तीन पासपोर्ट साइज फोटो भी जमा करने होंगे ।
इसमें एक आवेदन पत्र पर दूसरा आवेदन पत्र और तीसरा अतिरिक्त पत्र के साथ जमा करना होगा। समान वर्ग के उम्मीदवारों की उम्र 1 अगस्त 2022 को 18 साल से लेकर 35 साल के बीच होनी चाहिए। वही पिछड़ी जाति और अत्यंत पिछड़ी जाति के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम 37 वर्ष और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम 40 वर्ष का उम्र सीमा लागू होगा।