Jharkhand News झारखंड राज्य खनिज संपदा के साथ-साथ बहुमुखी प्रतिभा खिलाड़ियों से भी भरपूर है। इसी तरह का एक नेशनल खिलाड़ी दीप्ति कुमारी है।
आज उनकी स्थिति इतनी दयनीय हो गई है कि वह सड़क के किनारे चाय बेच रही है। नेशनल आर्चरी प्लेयर दीप्ति कुमारी लोहरदगा की है।
दीप्ति सैकड़ों मेडल जीत चुकी हैं। यहां तक कि वह अमेरिका में भी जाकर खेल चुके हैं। लेकिन किस्मत कहे या दुर्भाग्य आज वह सड़क के किनारे चाय बेच रही है।और अपना भरण-पोषण कर रही है।
सड़क ऐसा वैसा नहीं उसी सड़क से हर दिन कितने मंत्री और अधिकारी गुजरते हैं।
दीप्ति की स्थिति चाय बेचने को हुई क्योंकि दीप्ति ने ₹700000 कर्ज लेकर धनुष खरीदी थी। लेकिन धनुष यूएसए अमेरिका में किसी कारण टूट गया।
धनुष टूटने के साथ ही दीप्ति का ख्वाब भी टूट गया। दीप्ति धनुष का लोन चुकाने के लिए चाय का दुकान चला रही हैं।
वह कहती हैं कि अगर अभी भी उसे धनुष मिल जाए तो वह अचूक निशाना लगा सकती हैं।
हैरानी की बात यह है की गोल्ड मेडलिस्ट प्लेयर गोल्डन गर्ल दीपिका कुमारी कुमारी को धनुष पकड़ना दीप्ति ने ही सिखाया था।
आज गुरु चाय बेच रही हैं और दीपिका कुमारी कहां से कहां चले गई। दीप्ति के पिता किसान है चाहती हैं कि सरकार से मदद करें ताकि आगे खेल सके और अपना क्षेत्र का राज्य का नाम रोशन कर सकें।