हाई कोर्ट में 44 जजों की नियुक्ति, मोदी सरकार का फैसला पेंडिंग केस को खत्म

0 minutes, 1 second Read

High judge appointment मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को आश्वस्त किया है कि 44 जजों का अपॉइंटमेंट अगले 2 से 3 दिनों मे कर दिया जाएगा।

एक याचिका की सुनवाई के दौरान भारत के अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमनी कॉलेजियम के द्वारा 104 जजों के रिकमेंडेशन के जवाब में सुप्रीम कोर्ट से कहा।

Whatsapp Group

जब सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश एस के कौल और ए एस ओका ने अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमनी से पूछा की कॉलेजियम के द्वारा रिकमेंड किए गए सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों के बारे में क्या हुआ।

तो अटॉर्नी जनरल ने कहा माय लॉर्ड जहां तक मुझे सूचना प्राप्त है अभी इसके बारे में मैं कुछ नहीं बता सकता मुझे समय दिया जाए अगले डेट में मैं इसके बारे में जानकारी दूंगा।

See also  अमेजॉन बिजनेस ने भारत में एम एस एम ई को सशक्त बनाने के लिए लोगों को दिया मौका

सुप्रीम कोर्ट में याचिका की अगली सुनवाई 3 फरवरी  2023 को है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के द्वारा भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में पिछले महीने 5 जजों की सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति को लेकर कॉलेजियम का सुझाव दिया था ।

जिसमें जस्टिस पंकज मित्तल और संजय करोल दोनों मुख्य न्यायाधीश राजस्थान हाई कोर्ट एवं पटना हाई कोर्ट के हैं। के अलावा तीन और जज को सुप्रीम कोर्ट के लिए प्रमोट किया है।

भारत के कानून मंत्री किरण राज ऑडियो ने जजों की नियुक्ति को लेकर कॉलेजियम सिस्टम को आदर्श सिस्टम नहीं माना। इसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम और सरकार के बीच तनातनी है।

See also  अब शिक्षक बनने के लिए होगा 4 साल का B.Ed, 2 साल का B.ed बंद

इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने कहा की एवरी सिस्टम विल हैव इट्स ओन फ्लोर बड्डी प्रीवेलिंग लव मस्ट बे फॉलोवड इफ यू वांट टू ब्रिंग इन सिस्टम लेजिसलेटिव कैन डू इट।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *