Vikas DivyaKriti Controversy पहले ही प्रयास में IAS बने , मन नहीं लगा तो IAS बनाने लगे, विवादों में VIKAS DIVYA KRITI

author
0 minutes, 19 seconds Read

Vikas DivyaKriti Controversy डॉ विकास दिव्यकीर्ति एक जाना माना चेहरा। उन्होंने अपने सफ़र की शुरूआत दिल्ली यूनिवर्सिटी में अध्यापक के तौर पर की। उसमें मन नहीं लगा  , UPSC  की तैयारी में लग गए। अपनी कड़ी मेहनत के बलबूते से वर्ष 1996 में अपने प्रथम प्रयास में ही यूपीएससी की परीक्षा पास की और IAS ऑफिसर बन कर गृह मंत्रालय में नियुक्त हुए।

विकास दिव्यकीर्ति सर को जितनी ख्याति दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के रूप में नहीं मिली। उतनी प्रसिद्धि उन्हें Drishti IAS के संस्थापक के रूप में प्राप्त हुई। उनके पढ़ाने का निराला तरीका विद्यार्थियों को मोहित और प्रेरित करता है ।

Whatsapp Group

 Dr Vikas DivyaKriti Controversy /Drishti IAS controversy 

Drishti IAS controversy  विकास दिव्यकीर्ति विवादों में घिरे हुए हैं। हाल ही में RSS नेता साध्वी प्राची ने #BanDrishtiIAS के साथ विकास दिव्यकीर्ति का एक वीडियो शेयर किया है। कहा गया है कि इसमें vikas Divya Kriti ने जो बात बोली है वह हिंदू धर्म के समुदायों की आस्थाओं और भावनाओं को चोट पहुंचाने वाला है।

See also  2010 के बाद जारी किए सारे OBC CERTIFICATE होंगे रद्द, हाई कोर्ट का आदेश

इस वीडियो में विकास दिव्यकीर्ति द्वारा संस्कृत के एक लेखक को कोट करते हुऐ एक उद्धरण समझाया जा रहा है, ‘हे सीते अगर तुम्हें लगता है  कि युद्ध मैंने तुम्हारे लिए लड़ा है तो यह तुम्हारी गलतफहमी है । तुम्हारे लिए नहीं लड़ा है युद्ध अपने कुल के सम्मान के लिए लड़ा है। रही तुम्हारी बात तो जैसे कुत्ते द्वारा चाटे जाने के बाद जी भोजन योग्य नहीं रह जाता वैसे ही अब तुम मेरे योग्य नहीं हो। ’

इस मामले पर सोशल मीडिया पर कोचिंग Institute Drishti IAS  पर बैन लगाने की मांग की जा रही है ।इस बयान को देते हुए देश के लोकप्रिय टीचर्स में से एक डॉ विकास दिव्यकीर्ति को विवादों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है।

See also  Howrah Mumbai mail का ठहराव अब परसाबाद रेलवे स्टेशन पर भी

Dr Vikas DivyaKriti Controversy पर जवाब


Vikas Divya Kriti ने उपजे विवाद को लेकर कहा कि मेरा प्रसंग पौराणिक कथाओं से जुड़े किताबों के आधार पर है। वीडियो का छोटा सा अंश लेकर विवाद उत्पन्न किया गया है।

विडियो विवाद के रूप में जिस प्रकार दिखाया गया है वह वीडियो का छोटा सा पाट है। रही बात हिंदू विरोधी का तो मैं भी हिंदू हूं विवाद उत्पन्न करने वाला से ज्यादा हिंदू धर्म को मानता हूं।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *