मथुरा किसानों की मांग को लेकर राष्ट्रीय किसान यूनियन ने ज्ञापन दिया

0 minutes, 0 seconds Read

मथुरा  राष्ट्रीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल तोमर जी के निर्देश पर युवा जिला अध्यक्ष हर्ष चौधारी के नेतृत्व में आज किसानों की समस्या को लेकर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

हर्ष चौधरी ने बताया कि आवारा पशुओ से हमारे किसान भाई बहुत परेशान है । ऐसी ठंड में रात रात भर जागकर किसान अपनी फसल को रखाते है। किसान करे तो क्या करे, अगर फसल नहीं रखाएँगे तो किसानों की फसल आवारा पशु नष्ट कर देंगे।
ज्ञापन के देते समय राष्ट्रीय किसान  के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे । उनमें मुख्य रूप से थान सिंह पहलवान,चन्द्रसेखर पहलवान,वीरेंद्र चौधरी, विकास ठाकुर,नरेंद्र सिंह,राहुल कुन्तल,लव चौधरी,राज सिरोही
निशांत चौधरी,विष्णु रावत,सुरजीत सिंह,आगाज़ खान,राम गौतम, राज सिरोही,राहुल चौधरी,विपिन कुन्तल,पवन कुन्तल,अंकित शर्मा,दीपक शर्मा,मनीष चौधरी, गौरव चौधरी मौजूद रहे।

Whatsapp Group
Share this…
See also  Kendriya vidyalay ने जारी किया PRT,TGT,PRT परीक्षा तिथि , 7 फरवरी शुरू से होगी परीक्षा, विस्तृत जानकारी यहां पर

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *