अब एक फोन कॉल से JBVNL करेगा उपभोक्ताओं का बिजली समस्या दूर

0 minutes, 4 seconds Read

JBVNL सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता फैला रहा है । बिजली चोरी ना करें, समय पर बिजली बिल जमा करें जमा करें। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने राजस्व संग्रहण एवं बिजली चोरी(Revenue collection and power theft) को लेकर बहुत जोर शोर से लोगों तक मैसेज पहुंचा रहा है।

इसी को मध्य नजर रखते हुए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) ने नंबर जारी किया है ।जिससे उपभोक्ता बिजली बिल के बारे में जानकारी ले सकते हैं।  बिजली की समस्या से संबंधित शिकायत भी  फोन नंबर के द्वारा किया जा सकता है।

Whatsapp Group
See also  झारखंड के स्कूल में "जय श्री राम" कहने मात्र से पूरा स्कूल बंद

जेबीवीएनएल ने जो उपभोक्ताओं के लिए नंबर जारी किया है इस प्रकार है। 9431708974, 9431709171, 9431135535, 9431135503 ,9431135515

झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के जो भी उपभोक्ता है  दिए हुए नंबर को सेव करके रखें बिजली से संबंधित जो कुछ भी समस्या होती है इन्हीं में से  एक नंबर के कॉल करके अपना शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *