शहीदी सप्ताह का सातवां दिन हुई श्री अखंड पाठ की समाप्ति कीर्तन दीवान
झुमरीतिलैया: सिखों के शहीदी सप्ताह में सरदार हरभजन सिंह खालसा जसविंदर सिंह की तरफ से रखे गए। श्री अखंड पाठ साहिब की समाप्ति दिन के 10:30 बजे हुई।
समाप्ति उपरांत कीर्तन दीवान सजाया गया, जिसमें अमरजीत कौर मनजीत कौर जसवीर कौर सुरजीत कौर ने शब्द गायन किया। वहीं बच्चे तेजस सिंह ने कविता पाठ किया सरदार हरभजन सिंह बग्गा ज्ञानी कुलदीप सिंह ज्ञानी राजा सिंह ज्ञानी निरंजन सिंह ने सीख इतिहास बताया तथा शब्द कीर्तन किया।
इस अवसर पर सभा के सचिव यशपाल सिंह गोल्डन ने बताया कि बड़बिल उड़ीसा पटना जा रही संगत जोकि डेढ़ सौ की संख्या में थी गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में माथा टेका गुरुद्वारा साहिब की सेवा की और विशेषकर साहिब जादों की वीरता का इतिहास सुनने के लिए रामेश्वर वैली स्कूल के बच्चों को लेकर डायरेक्टर प्रवीण बरनवाल प्रिंसिपल रश्मि प्रवीण बरनवाल गुरुद्वारा माथा टेकने आए बीबी अमरजीत कौर ने प्रिंसिपल को एक इतिहास की किताब तथा प्रवीण मोदी को हरभजन सिंह खालसा ने किताब देकर सम्मानित किया।
दीवान की समाप्ति दिन के 2:00 बजे हुई समाप्ति उपरांत गुरु का अटूट लंगर बरताया गया। सभा के सचिव यशपाल सिंह गोल्डन ने बतलाया की शहीदी सप्ताह का समापन 28 दिसंबर को होगा।
आज के कार्यक्रम में प्रधान अवतार सिंह हरपाल सिंह गुरभेज सिंह सरबजीत सिंह महेंद्र सिंह मनजीत सिंह हरमीत सिंह कुश्मीत कौर परमजीत कौर रजनी छाबड़ा सिमरन कौर रीता कौर राजेंद्र कौर प्रीती छाबड़ा अक्षत सिंह छाबड़ा रवि छाबड़ा सुरेंद्र कौर जगदीश लाल सलूजा सविंदर सिंह बहुत से सिख्संगत के सैकड़ों स्त्री पुरुष बच्चे उपस्थित थे|
संवाददाता- रवि छाबड़ा