New Delhi BIS (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स ) ने कहा है की Type C स्टैंडर्ड भारत में बिकने वाले स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए होगा।
Type C केबल को भारत में भी मानक बना दिया गया है। अब कंपनियां मोबाइल, टैबलेट और लैपटॉप में Type C पोर्ट का ही इस्तेमाल करेंगी। जिससे लोगों को एक ही चार्जर से किसी भी कंपनी का मोबाइल, टैबलेट और लैपटॉप आदि उपकरणों को चार्ज करने में सुविधा मिलेगी।।
Type C को कॉमन चार्जर बनाने की कई दिनों से बात चल रही थी। पहले हर कंपनियों के चार्जर अलग अलग होते थे जिसके कारण ग्राहकों को अपने उपकरणों को चार्ज करने में असुविधा होती थी तथा कमाई के कारण मोबाइल कंपनियां अपने मन मुताबिक मोबाइल के चार्जर बनाती थी।
जिससे ग्राहकों को मजबूरी में चार्जर लेने पड़ते थे जिससे कंपनियों की मोटी कमाई होती थी।परंतु BIS (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स ) ने अब जारी किया है की सभी उपकरणों में Type C चार्जर ही इस्तेमाल होंगे और हर कंपनी को Type C पोर्ट ही देना होगा अपने उपकरणों में।