कोडरमा: एकल विद्यालय अंचल कोडरमा के द्वारा अभ्युदय यूथ क्लब के तहत खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके तहत कोडरमा अंचल के अंतर्गत अलग-अलग विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया।
जिसके तहत खेल प्रतियोगितामें दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद और कबड्डी का आयोजन किया गया । जिसमें सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया।
किसने क्या जीता
जिसमें से 50 मीटर की दौड़ में साजन कुमार प्रथम स्थान एवं आदित्य कुमार द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 50 मीटर दौड़ बहन में से प्रथम स्थान खुशबू कुमारी एवं द्वितीय स्थान पीहू कुमारी ने प्राप्त किया।
100 मीटर दौड़ में भैया में से सुधांशु कुमार प्रथम स्थान एवं रितेश कुमार द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ भैया में से नीरज कुमार प्रथम स्थान एवं अनिकेत कुमार द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर बहन में से नेहा कुमारी प्रथम स्थान एवं सुमन कुमारी द्वितीय स्थान प्राप्त की।
400 मीटर भैया मैं से रवि कुमार प्रथम स्थान एवं द्वितीय स्थान संजीत कुमार प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में सोनी कुमारी प्रथम स्थान एवं द्वितीय स्थान लक्ष्मी कुमारी प्राप्त की।
10 से 14 वर्ष की उम्र के प्रतिभागियों में 100 मीटर दौड़ भैया में से सोनू कुमार प्रथम स्थान एवं द्वितीय स्थान अनंत कुमार प्राप्त किए।
100 मीटर दौड़ बहन में से रिमझिम कुमारी प्रथम स्थान एवं द्वितीय स्थान चांदनी कुमारी प्राप्त की 200 मीटर दौड़ में से भैया प्रह्लाद कुमार प्रथम स्थान एवं द्वितीय स्थान कुमार आदित्य ने प्राप्त किया ।
200 मीटर दौड़ बहन में से प्रथम स्थान अर्चना कुमारी एवं द्वितीय स्थान संजू कुमारी प्राप्त की। 400 मीटर दौड़ में से प्रवीण कुमार प्रथम स्थान एवं द्वितीय स्थान आशीष वर्मा प्राप्त किया।
400 मीटर दौड़ में से सपना कुमारी प्रथम स्थान एवं द्वितीय स्थान तनु कुमारी प्राप्त की। 600 मीटर दौड़ में से भैया रोहित कुमार प्रथम स्थान एवं आदित्य कुमार द्वितीय स्थान प्राप्त किए।
600 मीटर दौड़ में से बहन सरिता कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त की वहीं द्वितीय स्थान अंजू कुमारी प्राप्त की। लंबी कूद में प्रथम स्थान साधना कुमारी द्वितीय स्थान पूजा कुमारी प्राप्त की।
लंबी कूद में नीरज कुमार प्रथम स्थान एवं सचिन कुमार द्वितीय स्थान प्राप्त किए । 10 से 14 वर्ष की उम्र में लंबी कूद बहन में से प्रथम स्थान प्रियांशु कुमारी एवं द्वितीय स्थान अभिसारिका कुमारी प्राप्त की एवं वही भैया में से अभिषेक कुमार प्रथम स्थान एवं द्वितीय स्थान राहुल कुमार प्राप्त किए ।
कबड्डी में से भैया में से विजय हुए पुरणनगर विद्यालय ग्राम एवं बहन में से भी विजई हुए ।
कार्यक्रम में कौन कौन उपस्थित
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में अंचल अभियान प्रमुख विनोद कुमार, जिप सदस्य महेंद्र प्रसाद यादव, बजरंग दल विभाग संयोजक प्रवीण चंद्रा, संपर्क प्रमुख अधिवक्ता चंदन पांडे, बजरंग दल नगर संयोजक आदित्य पांडे, उमा कुमारी, कोमल कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित रही।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बजरंग दल विभाग संयोजक प्रवीण चंद्रा ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य गांव से प्रतिभा की खोज करना है। जिसके तहत अलग-अलग गांव से अलग-अलग प्रतिभागियों को अलग-अलग क्षेत्र में अपना प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है।