Alok maurya/SDM Jyoti maurya सोशल मीडिया पर वायरल आलोक मोरिया ज्योति मौर्य मनीष दुबे लव अफेयर अब डी जी तक पहुंच गया है। DG होमगार्ड ने सीमित खेड़ा चीनी मिल में पदस्थापित पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य को नोटिस देकर जवाब मांगा है। ज्योति मौर्य ने अपने जवाब में कहा कि यह मेरा निजी जिंदगी है वाद परिवारिक न्यायालय में मामला विचाराधीन है तो इस संबंध में हम आपको कुछ नहीं कह सकते हैं जवाब में न्यायालय में दूंगी।
आपको बताते चलें कि प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में रहने वाला आलोक मोरिया ने पिछले दिनों डीजी होमगार्ड को शिकायत की थी कि की होमगार्ड में तैनात आईएएस अधिकारी आईपीएस अधिकारी मनीष दुबे का उसकी पत्नी एसडीएम ज्योति मोरिया के साथ अफेयर है।
अवैध संबंध होने के कारण हमारा पारिवारिक जीवन खराब हो चुका है। वही पीसीएस अधिकारी व आईपीएस अधिकारी मनीष दुबे के द्वारा मुझे जान से मारने की धमकी दी गई है चाची सब साजिश रची जा रही है। इस पूरे मामले में डीजी होमगार्ड ने जांच के आदेश दिए थे जिस पर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे पीसीएस अफसर ज्योति मोरिया को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था।
सस्पेंशन और इस्तीफे की खबर अफवाह
ज्योति मौर्य ने बताया कि उन्होंने इस्तीफे नहीं दिया हैं। सस्पेंशन और आठ स्थिति की खबरें अफवाह है ज्योति मोरिया नियमित रूप से विभागीय कामकाज देख रही है। आलोक कुमार ने उन पर झूठे अनर्गल और मनगढ़ंत आरोप लगाए हैं