PM kisan yojna 12 instalments के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम पीएम किसान योजना के तहत किसानों को रूपये160000000 राशि जारी कर दिए।
PM kisan Yojna / pm kisan yojna 12th instalment
PM Kisan yojna के तहत प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि योजना के तहत 12वी किस्त किसानों को जारी कर दी गई है। किसानों से पहले देशभर के 12 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में रूपये 2000 ट्रांसफर कर दिए गए हैं। नरेंद्र मोदी सोमवार को दिल्ली में कार्यक्रम के दौरान पीएम किसान योजना के तहत किसानों को रूपये160000000 की राशि जारी कर दी। पीएम किसान योजना के तहत 12वी किस्त के रूप में जारी किया गया।
बताते चलें कि पीएम किसान पोर्टल पर 12 करोड़ से अधिक किसान रजिस्टर्ड है।
21000 करोड़ रुपए जारी किए गए थे 11th किस्त में
नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार की आठवीं वर्षगांठ के अवसर पर मई महीने में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में किसान सम्मान निधि की अगर हमें किस के रूप में 21000 करोड रुपए जारी किए थे। बताते चलें कि पीएम किसान योजना के तहत भारत सरकार हर साल आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को रूपये 6000 तीन किस्तों में दो रूपये 2000 आर्थिक सहायता देते हैं। पीएम किसान योजना के तहत किसानों के खाते में अब तक कुल 11 किस्त के पैसे भेजे जा चुके हैं सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पीएम किसान योजना अब तक रूपये200000 ट्रांसफर किए जा चुके हैं
अपना नाम चेक करने के लिए करें यह काम
- सबसे पहले आप पीएम किसान पोर्टल पर जाएं।
- यहां Click करे ।
- होम पेज पर menu पर बार देखें और यहां farmer corner पर जाएं।
- यहां beneficiary list per click /tap करे।
- आप की स्क्रीन में एक पेज खुलेगा।
- आप स्टेट में dropdown-menu से अपने राज को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद दूसरे टाइप में जिला तीसरे में तहसील उप जिला चौथे में ब्लॉक पांचवें में अपने गांव का नाम चुने।
- इसके बाद गेट रिपोर्ट पर क्लिक करते ही पूरे गांव के लिस्ट आपके सामने आ जाएंगे।
यह भी पढ़े जब आती आवासीय गोल आपकी सरकार आपके द्वार योजना फेल