पुलिस ने जुआ अड्डे से किया 8लाख बरामद ,6 दरोगा ने 6.59 लाख खा गए, हिस्सा नहीं मिलने पर 1 दरोगा ने भाड़ा फोड़ा

0 minutes, 0 seconds Read

पुलिस की दादागिरी और घूसखोरी किसी से छुपा नहीं है। इसी तरह का मामला जमशेदपुर के साक्षी थाना का आया है जिस पर वर्दी पर बहुत बड़ा दाग लगा है।  पुलिस थाने में पदस्थापित 6 एसआई रैंक दरोगा के पुलिस अधिकारियों ने अड्डे से ₹659000 आपस में बांट लिए।

वहीं सरकारी खाता में ₹141000 नगद बरामद को दिखाया।सूत्रों का दावा है कि रकम का हिस्सा नहीं मिलने से एक नाराज एसआई ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक एसपी से कर दिया।

Whatsapp Group

कितने दरोगा आरोपी हैं

एसएसपी जमशेदपुर ने 6 दरोगा पर आरोप की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी जमशेदपुर को जांच के आदेश दिए। मामला है पिछले महीने के 10 जून का पुलिस पुलिस की टीम देर रात तक साकची के राजीव चौक पर एक जुड़े अड्डे पर छापा एक छापामारी करते हैं जिसमें 18 युवक को गिरफ्तार किया जाता है।

See also  JSSC को संभालने में नाकाम रहे है IAS, IPS और IFS अधिकारी, अंधकार में है JSSC आयोग

इसके बाद सभी आरोपियों को एक कमरे में बंद कर जेब की तलाशी कर सारे पैसे ले लेते हैं। इस दौरान ₹800000 मिले कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस के द्वारा 2000000 रुपए का बरामदगी किया गया है।

आपको बता दें कि छापेमारी के दौरान सारे लोग कारोबारी के बेटा, संपन्न परिवार के युवक पकड़े गए थे। केवल एक ही व्यक्ति के जेब से  1.5लाख बरामद हुआ था । अन्य लोगों से कहीं अधिक थी इस संबंध में जानकारी नहीं दी गई पुलिस ने एक कार एक बुलेट और स्कूटी भी किया था भारी दबाव के बावजूद आरोपियों को किया गया जिसमें लोगों को जेल भेज दिया गया था

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *