जयनगर -प्राइवेट शिक्षकों का हो रहा है शोषण जयनगर-आदर्श शिशु+2उच्च विद्यालय बाघमारा में शिक्षकों काआर्थिक शोषण विद्यालय प्रबंधन के द्वारा किया जा रहा है ।बताते चले कि एक तो बहुत ही कम वेतन में शिक्षकों से काम लिया जाता है।एक दैनिक मजदूर के बराबर भी शिक्षकों का वेतन नहीं है ।जबकि शिक्षकों से सात-सात घंटे काम लिया जाता है और वेतन मात्र पाँच से छह हजार रूपये दिया जाता है ।जबकि विद्यार्थियों से शुल्क के रूप में मोटी रकम वसूला जाता है ।कोरोना काल में जब से स्कूल बंद हुआ शिक्षकों को वेतन देना तो दूर हालचाल भी नहीं लिया गया कि इस कोरोना जैसी महामारी में हमारे शिक्षक कैसे जीवन-यापन कर रहे हैं ।अब जब विद्यालय खुल चुका है,विद्यार्थियों से पूरा फीस लिया जा रहा है वही शिक्षकों को 50% वेतन दिया जा रहा है ।
हम विद्यालय प्रबंधन से माँग करते हैं कि हमें एक सम्मान जनक वेतन दिया जाए,जिससे हम अपने परिवार का भरण पोषण कर सके ।हमारे भविष्य के लिए भविष्यनिधी फण्ड का व्यवस्था किया जाए।अगर विद्यालय प्रबंधन हमारी माँगें पर विचार नहीं करता है तो हम आंदोलन करने को बाध्य होगें ।शिक्षकों में कौलेश्वर राणा,कपिलदेव गुप्ता,बीरेन्द्र यादव,मुकेश राणा,विक्रम पाण्डेय आदि ने इस शोषण के खिलाफ कडी प्रतिकिया व्यक्त की है ।