Teacher Recruitment स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग में हाईकोर्ट में शपथ पत्र देकर कहा था कि राज्य के प्लस टू हाई स्कूलों में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर( PGT) टीचर्स के 1033 पद का सृजन की कार्यवाही 8 सप्ताह में पूरा कर लेंगे। लेकिन इस शपथ पत्र के 9 महीना से ज्यादा समय भी जाने के बाद भी पद पर सृजन से संबंधित प्रस्ताव मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली प्रशस्ति पद्वक समिति के पास लंबित है।
इसका सीधा असर प्लस टू हाई स्कूल में नामांकित बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है। आपको बता दे की हाईकोर्ट ने पिछले साल 29 मार्च को प्लस टू शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित कार्यवाही पूरी करने के लिए चार माह का समय दिया था। इसके बावजूद स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने 14 दिसंबर 2022 को शपथ पत्र हाई कोर्ट में देखकर कहा था कि गत शिक्षण पद सृजन से संबंधित कार्रवाई 8 सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा। जिन विषयों में शिक्षक के नए पद शिवजीत किए जाने थे उन विषयों के अभ्यर्थियों में निराशा है।
पद सृजन को लेकर मंत्री से मिले अभ्यर्थी
अभ्यर्थी इस मुद्दे पर मंत्री से मिलकर उसका ध्यान लंबित प्रस्ताव की और आकृष्ट कराए हैं। कहा है कि जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा समेत 19 विषयों में गत के पद सृजन की कार्यवाही शुरू हुई थी जो लंबित है। विधानसभा में भी मामला उठाया गया था। जनजातीय भारत साहू में शिक्षकों के पद नहीं होने को लेकर विधानसभा में सवाल उठे थे जब बाद में सरकार ने कहा था कि शिक्षकों के पद सृजन के लिए विद्यालय बार माध्यमिक स्तर की कक्षाओं में नामांकन एवं अध्यनरत छात्राओं की संख्या का आकलन का पद सृजन किया जाएगा। विभागीय स्तर पर अभी से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।
जिन विषयों में पद सृजन का प्रस्ताव सरकार को दिया गया
राजनीतिक विज्ञान 202 सोशियोलॉजी 157 साइकोलॉजी 53 एंथ्रोपोलॉजी 14 फिलासफी 35 जियोलॉजी 32 आईटी 17 कंप्यूटर साइंस 131 होम साइंस 96 उर्दू 92 संथाली 83 बांग्ला 25 मुंडारी 6 हो 15 कुरुख 24 कुरमाली है 11 खोरठा 27 नागपुरी 9 पांच परगनिया 4 के आलावा भी पदों का सृजन किया जाना था।