रामगढ़ चुनाव का प्रचार प्रसार जोड़ो शोरूम पर है इसी बीच निर्दलीय उम्मीदवार इमाम शफी ने रामगढ़ की जनता से किया अपील और पूछा। कुछ सवाल जो निम्नलिखित हैं।
उपचुनाव में वोट मांगने वाले नेताओं को जनता वोट देने से पहले निम्न सवाल अवश्य पुछे:
22 वर्ष के बाद भी झारखण्ड में स्थानीय नीति, नियोजन नीति क्यों नहीं बनी ?
झारखण्ड में बाहरी भाषा किसने लागू किया ?
1985 आधारित नियोजन नीति किसने और क्यों लागु किया ?
भारत में OBC को 27% आरक्षण लागू है फिर झारखण्ड में घटा कर 14% किसने किया ?
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पांच लाख युवाओं को नौकरी देने की बात की थी, तीन वर्ष बीत जाने के बाद कितने लोगों को नौकरी दिया
22 वर्ष में सिर्फ 07 बार ही JPSC की परीक्षा हो पाई है वह भी भ्रष्टाचार व विवादित ?
2017 से JSSC परीक्षा क्यों नहीं हुई है ?
समय पर परीक्षा नहीं होने से लाखो युवाओ की उम्र अवसर मिले बगैर खत्म हो गई, इसकी जिम्मेवार कोन है ?
भारत का सबसे अमीर राज्य झारखण्ड में आज सबसे ज्यादा गरीबी,बेरोजगारी,अशिक्षा,कुपोषण और पलायन क्यों है। सरकारी खजाना खाली क्यों है ?*
छ साल से जेटेट की परीक्षा क्यों नहीं हुई , जबकि परीक्षा प्रत्येक साल होना चाहिए था?*
इमाम सफी
शिक्षित बेरोजगार छात्र प्रतिनिधि
रामगढ़ विधानसभा प्रत्याशी