एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में सरकारी शिक्षक व अन्यपदों की भर्ती–

0 minutes, 13 seconds Read

NTA TEACHER VACANCY नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय मैं भर्ती को लेकर नियम जारी कर दिया है। जिसके तहत ई एम आर एस 38480 टीचिंग व नान टीचिंग पदों पर नियुक्ति की जानी है। जिसका रजिस्ट्रेशन भी जल्दी शुरू किया जाएगा। 10वीं पास 12वीं पास ग्रैजुएट b.Ed b.Ed की डिग्री रखने वाले अभ्यार्थी अपनी योग्यता के अनुसार विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

विभिन्न पदों में चयन के अंतर्गत पहले 3 घंटे का लिखित परीक्षा होगी लिखित परीक्षा पास होने के बाद इंटरव्यू लिया जाएगा। दोनों में चयन होने के बाद डॉक्यूमेंट वेरीफाई हो किया जाएगा सभी स्टेट पास करने वाले अभ्यर्थी का ही फाइनल में चयन किया जाएगा।

Whatsapp Group
See also  GOVERMENT VACANCY आर्मी ने निकाला LLB लॉ अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकरी

Online आवेदन की प्रक्रिया official website emrs.tribal. gov.in  

पर जाकर कर सकते हैं।

प्रिंसिपल 740

वाइस प्रिंसिपल 740

पोस्ट ग्रैजुएट टीचर pgt 8140

कंप्यूटर साइंस 740

ग्रेजुएट टीचर टीजीटी 8880

म्यूजिक टीचर 740

फिजिकल एजुकेशन टीचर 1480

लाइब्रेरियन 740

स्टाफ नर्स हॉस्टल वार्डन 1480

अकाउंटेंट 740  कैटरिंग असिस्टेंट 740

चौकीदार 1480  etc

 

योग्यता के अनुसार निम्नलिखित लिंक पर जाकर आवेदन किया जा सकता है

http://recruitment.nta.nic.in

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *