Para teacher Exam झारखंड में कार्यरत पारा शिक्षक लंबे समय से मानदेय बढ़ोतरी को लेकर सरकार से मांग कर रहे हैं। पारा शिक्षक अब सहायक शिक्षक नाम से जाने जाते हैं। मानदेय बढ़ोतरी को लेकर के प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के जांच के बाद अब आकलन परीक्षा लिए जाना है। जिसे 30 जुलाई 2023 को निर्धारित की गई है ।
परीक्षा को लेकर के स्वरूप और सिलेबस झारखंड अधिविध परिषद ने जारी किया है। परीक्षा में पास करने वाले सभी पारा शिक्षक सहायक शिक्षक की मानदेय में बढ़ोतरी हो जाएगी।
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के अनुसार वैसे सभी प्रशिक्षित सहायक अध्यापक जो शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) पास नहीं है उन लोगों की मानदेय में वृद्धि के लिए आकलन परीक्षा ली जा रही है। इस परीक्षा का आयोजन के लिए JAC अधिकृत को किया गया है। परिषद के महीप कुमार सिंह ने कहा कि परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरने वाले सभी सहायक अध्यापक की आकलन परीक्षा का आयोजन निर्धारित तिथि पर निर्धारित परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा। प्रवेश पत्र झारखंड परिषद की वेबसाइट www.jac. jharkhand.in/jac से online download कर 20 जुलाई से प्राप्त किया जाएगा।
परिषद के सचिव के मुताबिक परीक्षा 30 जुलाई को निर्धारित की गई है पुलिस चौकी परीक्षा आवेदन प्रपत्र सुख नहीं जमा नहीं करने वाले अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा पत्र निर्गत नहीं किया जा सकेगा।
परीक्षा का स्वरूप तथा सिलेबस वेबसाइट पर जारी है परीक्षा का समय 2 घंटे 30 मिनट दिया जाएगा । जिसमें 150 150 क्वेश्चन के दो प्रपत्र दो पाली में लिया जाएगा। सिलेबस ऑफ स्वरूप स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है।