गिरिडीह झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने संकेत दिए हैं कि नियोजन नीति के तुरंत बाद झारखंड में शिक्षकों की बहाली होगी। जिसमें से 50000 सरकारी शिक्षक के साथ-साथ 60000पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापक) की नियुक्ति को लेकर विभाग तैयारी कर चुका है।
शिक्षकों की नियुक्ति झारखंड के अभ्यार्थियों के लिए ही होगी। शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने आगे कहा कि झारखंड के सारे सरकारी स्कूल , प्राइवेट स्कूल से ज्यादा अच्छे होंगे। इसी को ध्यान लेकर झारखंड सरकार पूरी तैयारी कर ली है।
कुछ देरी नियोजन नीति रद्द होने के कारण हो गई। सरकार ने झारखंड में रोजगार झारखंडी युवाओं को देने की नियत से नियोजन नीति बनाई थी। लेकिन झारखंड हाईकोर्ट ने नियोजन नीति को रद्द कर दिया।
जिससे सरकार के पास असमंजस की स्थिति हो गई। किंतु सरकार युवाओं को आश्वस्त करना चाहती है कि 50,000 सरकारी शिक्षक एवं 60000पारा शिक्षक (सहायक अध्यापक) की नियुक्ति नियोजन नीति के तुरंत बाद प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
यह घोषणा उन्होंने गिरिडीह में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनने वाले रोड के भूमि पूजन के समय किया।