हजारीबाग के कर्जन ग्राउंड स्टेडियम में जेपीएससी अभ्यार्थियों ने जेपीएससी के खिलाफ एवं झारखंड सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
बताया जाता है कि सातवीं से दसवीं जेपीएससी के रिजल्ट आने के बाद अब तक किसी भी अभ्यर्थी को उनके नंबर के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। साथ ही साथ कटऑफ भी जारी नहीं किया गया है।
सेवा दे रहे हैं अभ्यर्थियों को भी यह नहीं पता कि उनके कितना नंबर प्राप्त हुआ एवं कट ऑफ कितना था। वही जनरल एससी एसटी ओबीसी के अभ्यर्थियों का भी कटऑफ जारी नहीं किया गया है।
बताया जाता है कि कुछ अभ्यर्थी जेपीएससी कार्यालय पहुंचे थे जिसके बाद बताया गया था कि जेपीसी के अध्यक्ष नियुक्ति के बाद सभी के कॉपी का मूल्यांकन कराया जाएगा। उसके बाद कटऑफ जारी कर दिया जाएगा।जो अभी तक कटऑफ जारी नहीं किया गया है।
वही बताया जाता है कि जेपीसी अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद जेपीएससी से मिलने पहुंचे अभ्यार्थी तो उन्हें यह कहकर फटकार लगा दिया कि ऑफिस पब्लिक ऑफिस नहीं है। हम अभ्यार्थियों से मुलाकात नहीं कर सकते।
ऐसे में अभ्यर्थी असमंजस की स्थिति में है कि क्या किया जाए। अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर सभी चीजें सामने नहीं लाए गए तो हम आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे।