मनरेगा नियुक्ति में धांधली वो नियम के विरुद्ध नियुक्ति , जांच का मांग

0 minutes, 4 seconds Read

 

कोडरमा:- झामुमो जिला अध्यक्ष ने मनरेगा नियुक्ति को लेकर लिखित आवेदन देकर उपायुक्त महोदया कोडरमा के साथ- साथ इसकी प्रतिलिपि माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,झारखंड सरकार,माननीय मुख्य सचिव झारखंड सरकार,माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार,माननीय सचिव ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार। झामुमो केंद्रीय प्रधान कार्यालय बारियातू रांची को दिया गया कहा गया कि कोडरमा जिला में मनरेगा अंतर्गत विभिन्न रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु प्रकाशित विज्ञापन सूचना 01 / 2023 ज्ञापांक- 1888/ अभि0 दिनांक 21-8-2023 के आलोक में कई अभ्यर्थियों द्वारा नियम के विरुद्ध एक पद विशेष के लिए एक से अधिक जिला में आवेदन समर्पित किए हैं ।

Whatsapp Group

जबकि ज्ञातव्य हो कि प्रकाशित विज्ञापन सूचना 01/ 2023 ज्ञापांक 1888 अभि 0, दिनांक 21/08/ 2023 के कंडिका viii (ज) में स्पष्ट रूप से वर्णित है कि किसी भी अभ्यर्थी विशेष के लिए किसी एक जिला के अभ्यर्थी का आवेदन स्वीकार किया जा सकेगा साथ ही आवेदन पत्र के साथ उन्हें इस आशय का शपथ पत्र समर्पित करना अनिवार्य होगा कि(1) झारखंड राज्य के किसी अन्य जिला में उसे पद विशेष के लिए उनके द्वारा कोई आवेदन नहीं किया गया है ।(2) संलग्न किए सभी अनिवार्य एवं अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यताएं से संबंधित प्रमाण पत्र सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से निर्गत है उनके द्वारा समर्पित शपथ पत्र/ कोई सूचना यदि कभी भी असत्य पाया जाता है तो उसे अभ्यर्थी विशेष की नियुक्ति स्वत: समाप्त हो जाएगा साथ ही इसके लिए उसके विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

See also  झारखंड नवनिर्माण महासभा "जनमत" का घोषणापत्र जारी। झारखण्ड में सूशासन

इस आलोक में आवेदक / अभ्यर्थी से विभाग द्वारा पद विशेष के लिए कोडरमा जिला में ही आवेदन समर्पित करने तथा अन्य किसी जिले में उस पद के लिए कोई आवेदन नहीं करने का शपथ पत्र लिया गया था ,जबकि कई वैसे अभ्यर्थियों का नाम कोडरमा मनरेगा की तकनीकी सहायक कनीय अभियंता के समक्ष एवं तकनीकी सहायक अभियंता अंतिम मेधा सूची एवं नियुक्ति अभ्यर्थियों का नाम अंकित है जिसका कोडरमा जिला के अलावा ऑनलाइन पोर्टल जिला हजारीबाग ,देवघर, बोकारो एवं अन्य पर प्रकाशित की गई मेधा सूची में नाम अंकित है जो विज्ञापन / विभागीय निर्देश का उल्लंघन किया है ।जबकि कई अभ्यर्थियों के द्वारा साक्ष्य सहित लिखित आवेदन देकर कई बार इसकी सूचना कोडरमा जिला के संबंधित पदाधिकारी को दिया गया ।

लेकिन इस पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किया गया बल्कि विज्ञापन / विभागीय निर्देश का उल्लंघन किया गया है तथा उन्हीं लोगों का चयन कोडरमा जिला में किया गया है जो घर अनियमतता का परिचायक है जिसकी जांच की अत्यंत आवश्यकता है।

See also  JSSC CGL पेपर लीक मामले 7 लोगो को भेजा जेल, अभ्यर्थी कर रहे हैं आत्महत्या

जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सरायकेला खरसावां तथा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण पाकुड़ एवं अन्य जिलों में नियुक्ति के पूर्व संबंधित अन्य जिलों में आवेदन समर्पित करने वाले जिलों से प्रतिवेदन की मांग की गई तथा जांचों प्रांत वैसे अभ्यर्थियों पद विशेष के लिए एक जिला से अधिक जिला में आवेदन समर्पित करने वाले अभ्यर्थियों का नियमानुसार आवेदन आस्वीकृत/ उम्मीदवारी रद्द कर दिया गया इससे स्पष्ट होता है कि विज्ञापन के नियमों /शर्तों को ताक पर रखते हुए मनरेगा नियुक्ति में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कोडरमा के द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए निजी लाभ लेकर नियुक्ति कराई गई है।

उपायुक्त महोदया से जांचोंपरांत पद विशेष के लिए एक जिला से अधिक जिला में आवेदन समर्पित करने वाले अभ्यर्थियों का आवेदन अस्वीकृत / उम्मीदवारी रद्द करते हुए विधिसम्मत कार्रवाई कर अंतिम मेधा सूची में शामिल अभ्यर्थियों को नियमानुसार अवसर प्रदान करने को कहा गया है।

रिपोर्ट गौतम कर्ण

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *