एक ऐसी भी शिक्षक हैं जो विद्यार्थियों के लिए….

author
0 minutes, 4 seconds Read

Smriti aishwarya कहा जाता है गुरु का स्थान भगवान से भी ऊपर होता है। वर्तमान समय में जहां शिक्षा व्यपार बन गया है, शिक्षा कम बिजनेस ज्यादा हो गया है ,आमदनी कम मंगाई ज्यादा हो गया है। ऐसे वक्त में ऐसी भी शिक्षक हैं जो बच्चों को YouTube पर निःशुल्क पढ़ा   रही है । समय के साथ टेक्नोलॉजी में वृद्धि हुई गरीब बच्चों जो बड़े अधिकारी बनने का सपना देख रहे हैं वैसे बच्चों को निस्वार्थ भाव से डिजिटल माध्यम से शिक्षा दे रही है।

See also  झारखंड के कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों की सरकारीकरण को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई

छात्र नेता बताते हैं यह शिक्षक  परीक्षार्थियों के आंदोलन या  नियुक्ति  संबंधी हो रहे आंदोलन में हमेशा आगे रहती है। यहां तक कि दूर दराज से आंदोलन में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए मौका मिलने पर अपने खर्च से रहने के साथ भोजन का भी व्यवस्था करती रहती हैं।

Whatsapp Group

जिस  शिक्षक मूलतः झारखंड के रांची शहर में रहती है। शिक्षक नाम है स्मृति ऐश्वर्य (Smriti aishwarya)जो कि study with smriti के नाम से यूट्यूब  पर बच्चों को पढ़ाती है।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *