Smriti aishwarya कहा जाता है गुरु का स्थान भगवान से भी ऊपर होता है। वर्तमान समय में जहां शिक्षा व्यपार बन गया है, शिक्षा कम बिजनेस ज्यादा हो गया है ,आमदनी कम मंगाई ज्यादा हो गया है। ऐसे वक्त में ऐसी भी शिक्षक हैं जो बच्चों को YouTube पर निःशुल्क पढ़ा रही है । समय के साथ टेक्नोलॉजी में वृद्धि हुई गरीब बच्चों जो बड़े अधिकारी बनने का सपना देख रहे हैं वैसे बच्चों को निस्वार्थ भाव से डिजिटल माध्यम से शिक्षा दे रही है।
छात्र नेता बताते हैं यह शिक्षक परीक्षार्थियों के आंदोलन या नियुक्ति संबंधी हो रहे आंदोलन में हमेशा आगे रहती है। यहां तक कि दूर दराज से आंदोलन में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए मौका मिलने पर अपने खर्च से रहने के साथ भोजन का भी व्यवस्था करती रहती हैं।
जिस शिक्षक मूलतः झारखंड के रांची शहर में रहती है। शिक्षक नाम है स्मृति ऐश्वर्य (Smriti aishwarya)जो कि study with smriti के नाम से यूट्यूब पर बच्चों को पढ़ाती है।