कोडरमा: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुआ। बैठक में सड़क सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, हिट एंड रन मामले समेत कई बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया।
उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा समिति, नगर निकाय और थाना से संयुक्त टीम बनाकर बिना हेलमेट दुपहिया वाहनों का नियमित सघन जांच करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रेशर हॉर्न पर नियमित कार्रवाई करें।
उपायुक्त ने सड़क दुघर्टना में घायल व्यक्ति की ससमय ईलाज हेतु सदर अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर विकसित करने कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिए। साथ ही जवाहर घाटी से लेकर मेघातरी तक एंबुलेंस से 1033/108 का साइन बोर्ड जगह-जगह लगाने की बात कही। हिट एंड रन से संबंधित मामले का निस्तारण करते हुए राशि भुगतान करें।
ब्लैक स्पॉट से संबंधित कार्यों के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना जरूरी है इसके लिए नियमित रूप से सड़क सुरक्षा अभियान विद्यालय/महाविद्यालय, सभी थाना एवं सार्वजनिक स्थलों पर चलाएं।
घायलों को मदद करने के लिए जगह जगह पर गुड़ सेमेरिटन को पोस्टर लगायें। उन्होंने कहा कि सड़क दुघर्टना में घायल व्यक्तियो को मदद करने अस्पताल पहुंचाने वाले नेक नागरिक को राज्य सरकार के प्राप्त मार्गदर्शन पर 2000 की सम्मान राशि ऑन स्पॉट उपलब्ध करायेंगे। इसके लिए बेहतर रुप से प्रचार प्रसार करें। उपायुक्त कोडरमा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न, दिये गए है । आवश्यक दिशानिर्देश
उपस्थितिः-…..इस दौरान उपायुक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार मीना, जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी, सभी अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी व संबंधित विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे।