TMC ने जारी किया लोकसभा उम्मीदवारों की सूची, क्रिकेटर यूसुफ पठान व कीर्ति आजाद होंगे TMC के प्रत्याशी

0 minutes, 27 seconds Read

Lok Sabha Election 2024: ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने पश्चिम बंगाल की अपने  सभी 42 सीटों के लिए लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची की जारी कर दी है। पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान बहरामपुर लोकसभा सीट से टीएमसी के उम्मीदवार होकर   कांग्रेस के दिग्‍गज नेता अधीर रंजन चौधरी चुनाव में टक्कर देंगे। लोकसभा से निष्कासित सदस्य महुआ मोइत्रा एक बार फिर से  TMC  ने बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से महुआ मोइत्रा  को फिर से उम्मीदवार बनाया है।

वही तृणमूल कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने 42 लोकसभा सीटों के लिए तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी किया। उन्‍होंने बताया कि आसनसोल से टीएमसी की लोकसभा सीट के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा होंगे।

Whatsapp Group
See also  जंगल सफारी में वन्य जीवों के अकारण मौत के कारणों का राज्यपाल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संज्ञान में लें और दोषी अधिकारियों को तत्काल पद मुक्त करें - गुप्ता

ममता बनर्जी ने घोषणा कर बताया  कि तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेगी ।

पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने इन उम्‍मीदवारों पर खेला दांव

1 कूच बिहार (एससी)- जगदीश सी बसुनिया

2 अलीपुरद्वार (एसटी)- प्रकाश चिक बड़ाइक

3 जलपाईगुड़ी (एससी)- निर्मल चौधरी रॉय

4 दार्जिलिंग- गोपाल लामा

5 रायगंज- कृष्णा कल्याणी

6 बालुरघाट- बिप्लब मित्रा

7 मालदा उत्तर- प्रसून बनर्जी

8 मालदा दक्षिण- शाहनवाज अली रैहान

9 जंगीपुर- खलीलुर्रहमान

10 बरहामपुर- युसूफ पठान

11 मुर्शिदाबाद- अबू ताहेर खान

12 कृष्णानगर- महुआ मोइत्रा

13 रानाघाट (एससी)- मुकुट मणि अधिकारी

14 बोंगांव- विश्वजीत दास

15 बैरकपुर- पार्थ भौमिक

16 दम दम- प्रोफेसर सौगत रॉय

17 बारासात- काकोली घोष दस्तीदार

19 जॉयनगर (एससी)- प्रतिमा मंडल

20 मथुरापुर (एससी)- बापी हलदर

21 डायमंड हार्बर- अभिषेक बनर्जी

See also  सरकार की नई गाइडलाइन:16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का admission बंद

22 जादवपुर- सायोनी घोष

23 कोलकाता दक्षिण- माला रॉय

24 कोलकाता उत्तर- सुदीप बंधोपाध्याय

25 हावड़ा- प्रसून बनर्जी

26 उलूबेरिया- सजदा अहमद

27 सेरामपुर- कल्याण बनर्जी

28 हुगली- रचना बनर्जी

29 आरामबाग (एससी)- मिताली बाग

30 तमलुक- देबांगशु भट्टाचार्य

31 कंठी – उत्तम बारिक

32 घाटल- दीपक अधिकारी (देव)

33 झारग्राम (एसटी)- कालीपाड़ा सोरेन

34 मेदिनीपुर- जून मालिया

35 पुरुलिया- शांतिराम महतो

36 बांकुरा- अरूप चक्रवर्ती

37 बिष्णुपुर (एससी)- सुजाता मंडल

38 बर्धमान पुरबा (एससी)- डॉ शर्मिला सरकार

39 बर्धमान दुर्गापुर- कीर्ति आजाद

40 आसनसोल- शत्रुघ्न सिन्हा

41 बोलपुर (एससी)- असित कुमार मल

42 बीरभूम- शताब्दी रॉय

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *