जयनगर भाकपा माले ने दिवंगत कॉमरेड सच्चिदानंद सिंह की आठवीं पुण्यतिथि उनके पैतृक आवास जयनगर प्रखंड के गमहरबाद गांव में प्रखंड सचिव अशोक यादव की अध्यक्षता में दो मिनट मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।
उनके चित्र पर बारी-बारी से श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया एवं उनके किए हुए कार्यों को याद किया गया, दिवंगत साथी सच्चिदानंद सिंह हमेशा दबे कुचले पिछड़ा दलित की आवाज हमेशा उठाते रहे।
भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा आवाज उठाने वाले हृदय के धनी व्यक्ति थे शिक्षा के क्षेत्र में भी उन्होंने गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए अभियान चला रखा था और अपने स्तर से भी गांव-गांव में घूम कर बच्चों को उनके अभिभावकों को शिक्षा के क्षेत्र में जागृत करते थे बिना कोई शुल्क लिए हुए भी कई गांव में जाकर बिना कोई शुल्क के ट्यूशन पढ़ाने का काम किया करते थे।
भाकपा माले के सच्चे सिपाही थे, उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है, राज्य कमेटी सदस्य सह ऐक्टु जिला संयोजक विजय पासवान, जिला कमेटी सदस्य मुन्ना यादव ने कहा भाकपा माले का रिश्ता जिंदगी के साथ साथ मरने के बाद भी बना रहता है उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने क दायित्व हम सभी साथियों के ऊपर है, कामरेड सच्चिदानंद सिंह अमर रहे, उन्हें लाल सलाम।
पूर्वी जोन लोकल कमेटी सचिव चांद अख्तर, रामचंद्र साव, विकास सिंह, लक्ष्मण राणा, नजाम अंसारी, मथुरा सिंह, अंजू देवी, नवीन सिंह, प्रवीण सिंह, उषा देवी, नीतू देवी, प्रिंस कुमारी, नैना सिंह, गुंजा देवी श्रद्धा सुमन अर्पित किए कई लोग उपस्थित थे।