रामगढ़ झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस के मीडिया प्रभारी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया कि सरकार को बदनाम करने के लिए बीजेपी के एजेंट के द्वारा ट्यूटर कैंपेन चलाने की कोशिश की गई। परंतु छात्र संगठन मामला को भांपकर कैंपेन में भाग नहीं लिया। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति में जो कहा वह निम्न है।
आज दिनांक 08 जनवरी दिन रविवार बीजेपी के एजेंट द्वारा #हेमंत सोरेन रोजगार दो या इस्तीफा दो,ट्विटर अभियान चलाकर छात्रों को दिग्भ्रमित कर रहा है।
बताते चलें 21 दिसंबर 20 22 विधानसभा घेराव के दौरान सरकार के डेलिगेशन टीम द्वारा खतियान आधारित नियोजन नीति के लिए एक माह का समय मांगा गया था।
इसलिए 26 जनवरी 2023 तक समय दिया गया है। अगर इसके बाद भी सरकार नियोजन नीति व रोजगार पर सकारात्मक पहल नहीं करती है तो सभी छात्र संगठन मिलकर आन्दोलन करने की घोषणा कर रखें हैं ।
अतः 26 जनवरी से पहले कोई आन्दोलन निरर्थक व सिर्फ राजनीतिक चमकाना है। झारखंड के छात्र भला हेमंत सोरेन से इस्तीफा क्यों मांगेंगे, इसमें कहीं ना कहीं विपक्ष अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने आ रही है।
*सगीर अंसारी*
मीडिया प्रभारी
झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस- रामगढ़
*प्रेस विज्ञप्ति*