Prakash Poddar जहां चाह वहां राह यह कहानी हकीकत है एक युवा ने साबित किया। हम बात कर रहे हैं युवा शिक्षक प्रकाश पोद्दार की। एक छोटे से गांव चतरा के इटखोरी से पठन-पाठन की शुरुआत करने के बाद कैरियर फाउंडेशन जैसे बड़े प्लेटफार्म का नीव रखा।
मेहनत लगन इनके रग-रग में बसा है। मैकेनिकल इंजीनियरिंग से स्नातक होने के बाद कुछ शिक्षा के क्षेत्र में कर गुजरने की आस रख कर गरीब बच्चों को यूट्यूब चैनल कैरियर फाउंडेशन के माध्यम से बड़े-बड़े अफसर बनाने की सपना देख रखी है।
प्रकाश पोद्दार के मित्र बताते हैं कि मैकनिकल इंजीनियरिंग करने के दौरान नौकरी ना करने की ठान कर शिक्षक बन युवाओं के लिए सपना को साकार बनाने में लग गए। जो बच्चे कुछ कर गुजरने के लिए बड़े ऑफिसर बनने के लिए परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वैसे बच्चों को प्रकाश पोद्दार के द्वारा डिजिटल प्लेटफॉर्म से फ्री शिक्षा दिया जा रहा है।
प्रकाश पोद्दार की बात करें तो कैरियर फाउंडेशन की नीव रखकर में प्रत्येक विषयक में अनुभवी शिक्षकों को जोड़कर कैरियर फाउंडेशन संस्थान द्वारा बच्चों को परीक्षा से संबंधित हर तरह का सुविधा दे रहे हैं।
कैरियर फाउंडेशन के बैनर तले करंट अफेयर्स व अन्य किताबों को प्रकाशित किया जाता है।