किसानों की लड़ाई लड़ने के लिए युवा भी तैयार रहे-हर्ष चौधरी
Kishan aandolan राष्ट्रीय किसान यूनियन के युवा जिला अध्यक्ष हर्ष चौधरी ने राम गौतम को नगर अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया। हर्ष चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल तोमर जी ने मेरे पर विशवास जताकर मथुरा की युवा जिले की कमान मुझे दी। मैं तभी से ही राष्ट्रीय किसान यूनियन में युवाओ को जोड़ने में लगा हूँ।
मैं युवाओ को ज्यादा से ज्यादा जोड़कर राष्ट्रीय किसान यूनियन को मजबूत करूँगा। किसानों मजदूरों के हाथों को मजबूत करूँगा।
अध्यक्ष राम गौतम ने कहा -जिस ओर जवानी जलती है उस ओर जमाना जलता है
हम गांव गांव जाएंगे और किसानों की परेशानी सुनेंगे ओर उनकी आवाज को उठाएंगे ।
वही युवा महानगर अध्यक्ष निशांत चौधरी ने कहा की युवा देश का भविष्य है। युवाओ किसानों मजदूरों के साथ हम गलत नही होने देंगे। किसान हमारे अन्नदाता है राष्ट्रीय किसान यूनियन सभी युवाओ का स्वागत करता है।
मौजूद रहे राजू गोला,आकाश चौधरी व अन्य लोग उपस्थित रहे।