JPSC Recruitment झारखंड में न्यायिक सेवा के अंतर्गत 138 सिविल जज (जूनियर डिवीजन) की नियुक्ति के संबंध में जेपीएससी ने सूचना जारी कर दिया है। झारखंड लोक सेवा आयोग ने 14 अगस्त को सिविल जज की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया।
ऑनलाइन आवेदन 21 अगस्त 2023 से किया जा सकेगा । 138 सिविल जज की ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितंबर शाम 5:00 बजे तक है। अभ्यर्थियों को शाम 5:00 बजे 21 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर लेना होगा।
27 सितंबर तक इस संबंध में परीक्षा शुल्क जारी करना निर्धारित किया गया है। आपको बता दें कि 138 सिविल जज पद में 60 सामान्य वर्ग के लिए 28 अनुसूचित जनजाति के लिए 12 अनुसूचित जाति के लिए 10 पिछड़ा वर्ग 15 अत्यंत पिछड़ा वर्ग और 13 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित रखे गए हैं।
31 जनवरी 2023 से अभ्यर्थियों की उम्र 22 साल से 35 साल के बीच होनी होगी।
अगर परीक्षा शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग पिछड़ा अत्यंत पिछड़ा और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए ₹600 परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है। जबकि अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति के लिए 150 परीक्षा शुल्क लगेंगे।
परीक्षा सिविल जजों के चयन प्रारंभिक परीक्षा मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।