Jpsc news झारखंड में अभी परीक्षाओं का दौरा के संबंध में प्रत्येक दिन जेपीएससी या जेएसएससी से नोटिफिकेशन जारी हो रहे हैं। अब इसी तरह का नोटिस झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन के माध्यम से जारी किया गया है।
आपको बता दें कि झारखंड संयुक्त रासायनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा जिसका फॉर्म 6 साल पहले भरा गया, परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है।
वही इतनी बड़ी अवधी अंतराल के बाद इस परीक्षा में भाग लेने के लिए भरे गए ऑनलाइन आवेदन में 4261 आवेदन को jpsc ने रद्द कर दिया है। झारखंड लोक सेवा आयोग ने बुधवार को इन आवेदनों की सूची जारी कर दी है। रद्द किए गए आवेदन का jpsc के द्वारा कारण भी दिया गया है । झारखंड संयुक्त सैनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी 2024 को रांची के विभिन्न परीक्षा केदो पर आयोजित होगी।
झारखंड लोक सेवा आयोग ने प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए लिंक जारी कर दिया है। अभ्यर्थी पंजीयन संख्या एवं जन्म तिथि डालकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
झारखंड संयुक्त सैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा( बैकलॉग ) परीक्षा दो फलियां में आयोजित है
Jpsc/झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा झारखंड संयुक्त सैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा( बैकलॉग ) दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली पूर्वाह्न 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक निश्चित है जिसमें समान अध्ययन के पहले पत्र तथा दूसरी पाली अपराह्न 2:00 बजे से 4:00 बजे तक समान अध्ययन के दूसरे पत्र की परीक्षा होगी। यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से OMR शीट पर होगी।
Jpsc का दोनों पत्र 200 अंक का होगा जिसमें प्रत्येक 200 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाने हैं। आपको यह भी बता दे कि आयोग ने इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों से 5 दिसंबर 2017 से 19 जनवरी 2018 तक आवेदन मांगे थे