अभ्यर्थियों से सरकार डरी, रोजगार नहीं, मौलिक अधिकार भी नहीं

0 minutes, 6 seconds Read

Niyojan neeti update झारखंड सरकार नियोजन नीति 2021 रद्द होने के बाद जिस तरह बेरोजगार छात्रों ने सड़क पर उतरे उससे वर्तमान सरकार  डरी सहमी है।

सत्ता के  का डर सता रहा है। जिस तरह से हजारीबाग में 19 दिसंबर को छात्रों का आंदोलन हुआ उससे सरकार को यह डर हो गया है।

Whatsapp Group

वर्तमान सरकार का सोच है की 21 दिसंबर को छात्रों की रैली को नहीं देंगे आंदोलन नहीं करने देंगे। नियोजन नीति के विरोध में विपक्ष का भी छात्रों का समर्थन है ।

See also  हेमंत सरकार ने रिजर्वेशन खत्म किया, आरोप लगेगा मोदी सरकार पर

21 दिसंबर को प्रस्तावित रैली को रोकने के लिए झारखंड सरकार जगह जगह पर अभ्यर्थियों को रांची पहुंचने से रोका जा रहा है ।

आंदोलन ना हो इसको लेकर के स्टूडेंट यूनियन के छात्र नेता को पुलिस ने रात में ही हिरासत में ले लिया है। हजारीबाग से रांची जा रहे छात्रों को टोल टैक्स पर ही रोक दिया है । अन्य जगहों से रांची जा रहे छात्रों को जगह जगह पर पुलिस ने रोक दिया है। अभ्यर्थी रुके हुए स्थान पर अपना विरोध सरकार के प्रति जाहिर कर रहे हैं।

See also  अब CTET पास अभ्यार्थी भी करेंगे झारखंड शिक्षक नियुक्ति में आवेदन, सरकार ने दिया जवाब

आजादी की लड़ाई के समय भी अंग्रेजों ने इसी तरह का आंदोलन दबाने का काम किया था। स्वतंत्र भारत में मौलिक अधिकार कभी हनन होगा तो यह  तक सही है।

 

Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *