गिरिडीह कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तिसरी में बच्चियों के नामांकन के नाम पर शिक्षा विभाग के वरिये पदाधिकारियों के मिलीभगत के द्वारा व्यापक तौर पर मुद्रा मोर्चन किया जा रहा है।
ऐसा ही मामला तिसरी प्रखंड के कई पंचायतों से सामने आया है। सुषमा हेमब्रम,करिश्मा कुमारी,प्रियंका कुमारी (खटपोंक), सुजानी कुमारी (मंझलाडीह),अनीता कुमारी (सिरसिया,बेलवाना) ये सभी बच्चीयां बहुत ही गरीब परिवार से आती है ।
कितने रुपए की ठगी हुई है
परिवार वालों से 15 से 30 हज़ार रूपये तक का राशि पदाधिकारीयों के द्वारा नामांकन के नाम पर ठगी कर लिया गया है। नामांकन सूची में नाम तक नहीं आना यह गरीबों के साथ अन्याय है।
साथ ही कल्याण विभाग के द्वारा बच्चियों के लिए जो 400 साइकिल आई थी। वह भी आज तक वितरण नहीं जाना दुर्भाग्य है।
उपरोक्त मामले से शिक्षा विभाग के जिला पदाधिकारी को भी अवगत करा दिया गया है।
क्या कहते पूर्व विधायक राजकुमार यादव
यदि इस मामले का निष्पक्ष जांच नहीं हुआ व साथ ही नामजद बच्चियों का नामांकन नहीं किया गया तो भाकपा माले शिक्षा विभाग के खिलाफ जोरदार आंदोलन करने को बाध्य होगी।
कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन के नाम पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा ठगी क्षेत्र के गरीब बच्चो के लिए मौलिक अधिकार छीनने जैसा है।
इसे जरूर देखें