चर्चित अंकिता हत्याकांड, पुलिस ने 112 पेज का चार्जशीट कोर्ट में जमा किया

0 minutes, 0 seconds Read

दुमका अंकिता हत्याकांड मामले मे पुलिस ने 112 पेज का चार्जसीट दुमका न्यायलय को सौप दी है। इस बात की पुष्टि दुमका के एसपी अम्बर लकड़ा ने किया है।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने अपने अनुसन्धान में आरोपी को सजा दिलाने के लिए प्रयाप्त सबूत जुटा लिया है। आरोपी शाहरुख़ और कांड के मास्टरमाइंड नईम अंसारी उर्फ़ छोटू के खिलाफ सबूत मिले है, जो सजा दिलाने के लिये काफ़ी है।

Whatsapp Group

पुलिस ने यह भी बताया कि इस केस मे दो आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। उनके खिलाफ सभी टेक्निकल, ह्युमन, कैमिकल सबूत के साथ कागजी सबुत मिले है। जिसे न्यायालय को सौप कर त्वरित न्याय की गुहार लगाई गयी है।

See also  पॉस्को मामले में विद्यालय निदेशक निर्दोष 

 

गौरतलब है दुमका मे बीते 23 अगस्त की अहले सुबह शाहरुख़ अंसारी नामक एक सरफिरे आशिक ने घर में सोयी हुई अंकिता पर पेट्रोल डाल कर जला दिया था। जिंन्दगी और मौत के बीच झूलती अंकिता को आननफानन मे फूलोझानों मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, लेकिन चिकित्सकों ने अंकिता की गंभीर अवस्था को देख उसी शाम को बेहतर इलाज के लिये रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। इसके बाद दर्द से तड़पती अंकिता ने 28 अगस्त को दम तोड़ दिया।

Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *