गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर हुआ विस्तारित लंगर हॉल का उद्घाटन

0 minutes, 0 seconds Read

झुमरी तिलैया: धन धन गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व के कार्यक्रमों की श्रंखला में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में नई विस्तारित लंगर हॉल का उद्घाटन हुआ। गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के सचिव यशपाल सिंह गोल्डन ने बताया कि कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज पांचवी प्रभात फेरी सवेरे 3:30 बजे निकाली गई।

जिसकी समाप्ति उपरांत गुरु का लंगर सरदार हरपाल सिंह गुरजीत सिंह द्वारा कराया गया इसके बाद लड़ी के छठे पाठ की समाप्ति 9:00 बजे हुई, जिसे कुलवंत सिंह बग्गा के द्वारा आरंभ कराया गया था।

Whatsapp Group

इस अवसर पर विशेष कीर्तन दीवान की समाप्ति के बाद विस्तारित लंगर हॉल का उद्घाटन गिरिडीह से आए गुणवंत सिंह मुंगिया एवं सरदार महेंद्र सिंह छाबड़ा तथा ब्योवृध सिख समाज के गुरु घर के सेवक बाबू चुन्नीलाल सलूजा द्वारा किया गया।

सचिव ने बतलाया कि गुरु मर्यादा के अनुसार सर्वप्रथम गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के स्वरूप को लंगर हॉल में चरण डलवाए गए इसमें गुरु ग्रंथ साहिब को लेकर गुणवंत सिंह मोंगिया लेकर चल रहे थे। तथा चवर सरदार महेंद्र सिंह छाबड़ा ने किया ज्ञानी राजा सिंह ने अरदास की रस्म की महाराज के स्वरूप के साथ गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के प्रधान अवतार सिंह तथा कोषाध्यक्ष हरभजन सिंह खालसा चल रहे थे।

See also  DSSSB Vacancy 2024: दिल्ली अधीनस्थ में सरकारी शिक्षक में भर्ती, टीजीटी पीजीटी PRT और नर्सरी के लिए बहाली का नोटिफिकेशन

मंच का संचालन सचिव यशपाल सिंह गोल्डन ने किया इस अवसर पर गुणवंत सिंह महेंद्र सिंह छाबड़ा तथा बाबू चुन्नीलाल को सिरोपा तथा सॉल देकर सम्मानित किया गया ।

वही गुरु नानक पुरा के प्रधान बलबीर सिंह भाटिया गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के पूर्व प्रधान तथा 40 वर्षों तक सेवा करने वाले सरदार नरेंद्र सिंह सलूजा तथा गुरुद्वारा कलगीधर के अवतार सिंह को सॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में गुनवंत सिंह तथा नरेंद्र सिंह ने लंगर हॉल तथा प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के इस कार्य के लिए भुरी भुरी प्रशंसा की।

उन्होंने कहा हमारा धर्म बहुत ही सम्मान भाव वाला है हम जात पात पर विश्वास नहीं करते सभा के सचिव ने कहा कि यह संयोग की बात है कि लंगर संगत पंगत की शुरुआत करने वाले गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व पर ही लंगर हॉल का उद्घाटन हुआ है।

See also  अब सेना भर्ती में भी धांधली, अभी एक आरोपी पकड़ा गया

प्रधान अवतार सिंह तथा कोषाध्यक्ष के प्रयासों की भी सराहना सभी ने की, इस अवसर पर श्री शंकर चौधरी, रमेश हषदर, राखी भदानी, मानिक सेठ, सिख समुदाय के कीर्तन सिंह, जगदीश सलूजा, हरजीत सिंह सलूजा, मनजीत सिंह, शशि सलूजा, गुरमीत सिंह रिकी, सम्मी सिंह, गुरमीत सिंह, हरपाल सिंह, रणजीत सिंह सलूजा, महेंद्र सिंह, हरपाल सिंह, मनजीत कौर, अमरजीत कौर, शालू सलूजा, श्रुति सलूजा, सिमरन कौर, अनमोल कौर, पूनम कौर, धर्मपाल सिंह की संगत तथा अन्य समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे सभी ने लंगर हॉल की बधाई दी।

आज रात लड़ी का अंतिम पाठ सरदार महेंद्र सिंह गुरमीत सिंह सहित परिवार के तरफ से रखा जाएगा|, कल 7 नवंबर को नगर कीर्तन शोभायात्रा निकाली जाएगी।

जिसके लिए फतेहगढ़ साहिब पंजाब के गतका पार्टी आई है परसो 8 नवंबर को प्रकाश पर्व का दीवान है जिसमें लुधियाना के जगतार सिंह बाघ विशेष तौर पर संगत को कीर्तन वाणी से निहाल करेंगे रात्रि में 1:40 पर प्रकाश पर्व मनाकर इस साल के कार्यक्रमों का समापन होगा|

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *