India Vs Newzealand मैच JSCA ने जारी किया टिकटों के दाम, पहले टिकट खरीदने से यह फायदा

0 minutes, 10 seconds Read

INDIA VS NEWZEALAND MATCH झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन जेएससीए स्टेडियम में होने वाले मैच को लेकर झारखंड के क्रिकेट प्रेमियों में बहुत से उत्सुकता रहती है। टिकट लेने की मारामारी को देखते हुए अधिक से अधिक संख्या में खेल प्रेमी क्रिकेट मैच का टिकट पहले ही ले लेना चाहते हैं। लोगों का इंतजार रहता है कि टिकट का कीमत कितना होगा। इसी को ध्यान में रखते हुए जैसे जेएससीए स्टेडियम के द्वारा टिकटों की कीमत को जारी कर दिया है।

सबसे कम टिकट का सबसे कम दाम 1000 रुपए है और सबसे अधिक टिकट या वीआईपी टिकट का 10000 रुपए रखे गए। आपको बताते चलें कि झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी के मृत्यु के पश्चात उन्हीं के यादगार में एक पवेलियन का निर्माण किया गया है जिसे दिवंगत अमिताभ चौधरी पवेलियन कहा गया है।

Whatsapp Group
See also  JSSC ने जारी किया 2 परीक्षाओं के संबंध में आवश्यक सूचना

अमिताभ चौधरी पवेलियन के अलग-अलग कैटेगरी के टिकटों में से 2200 से लेकर ₹10000 का कीमत रखा गया है।

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती द्वारा जानकारी दी गई कि 27 जनवरी 2023 गणतंत्र दिवस के 1 दिन बाद जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच शुरुआत होगी इसी को मद्देनजर रखते हुए ऑफिस की सूची जारी कर दिया है

IND VS NZ कौन सा टिकट कितने का और क्या सुविधा

जेएससीए के सचिव देवासी चक्रवर्ती द्वारा जानकारी दी गई कि सबसे सस्ता टिकट का कीमत ₹1000 होगा जबकि सबसे महंगा ₹10,000 का टिकट रहेगा।

See also  स्वामी विवेकानन्द जी ने ज्ञान से भारत की संस्कृति को पूरे विश्व मे समृद्ध किया

उन्होंने आगे बताया कि wing-a के लिए 1000-1300 रूपए क, रिंग वी के लिए हजार 1400 का wing-c के लिए 1000 -1300का, wing डी के लिए 1600 ₹1000 के टिकट (lower and upper tear )के साथ मिलेंगे ।

अमिताभ चौधरी पवेलियन की अलग कैटेगरी से 2200  लेकर ₹10000 तक की टिकट खरीदे जा सकते हैं । सबसे दिलचस्प बात यह रही कि भारत के पूर्व कप्तान झारखंड के साथ महेंद्र सिंह धोनी पवेलियन की टिकट लेने के लिए आपको मात्र ₹6000 की कीमत रखी गई है।

Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *