JAC BOARD ने कक्षा 08, 09 एवं 11 की परीक्षा, 2023 के आन्तरिक मूल्यांकन

0 minutes, 5 seconds Read

JAC BOARD ने कक्षा 08, 09 एवं 11 की परीक्षा, 2023 के आन्तरिक मूल्यांकन के अंकों के संधारण तथा वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा, 2023 के मूल्यांकन के संबंध में आवश्यक सूचना जारी की है।

यह सूचना Jac अध्यक्ष के आदेश से सचिव झारखण्ड अधिविद्य परिषद्, राँची ने जारी की है।
जारी विज्ञप्ति संख्या-18/2023, 20/2023 एवं 19/2023 के क्रम में एतद् द्वारा कक्षा 08 09 एवं 11 परीक्षा, 2023 के लिए आन्तरिक मूल्यांकन (Internal assessment) के अंकों का संधारण निम्नवत् कार्यक्रम के अनुसार परिषद् के वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा।

Whatsapp Group
See also  कोडरमा CJM समेत 28 जजों को जिला न्यायाधीश पर सरकार ने दिया प्रमोशन, कार्मिक विभाग में जारी किया अधिसूचना

उक्त निर्धारित अवधि के उपरान्त किसी भी अभ्यावेदन पर या अन्य किसी भी माध्यम से अंक स्वीकृति हेतु परिषद् द्वारा विचार नहीं किया जाएगा।

2) सभी विद्यालय / +2 विद्यालय / महाविद्यालय के प्रधानों, मूल्यांकन केन्द्र निदेशकों एवं जिला शिक्षा पदाधिकारियों को सूचित किया जाता है कि वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय) परीक्षा, 2023 की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य दिनांक 23.04.2023 से प्रारम्भ होना सुनिश्चित किया गया है। इस हेतु मूल्यांकन से संबंधित परीक्षकों के नियुक्ति पत्र संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से वितरण किया जायेगा।

संबंधित विद्यालय / +2 विद्यालय / महाविद्यालय के प्रधान अपने विद्यालय / महाविद्यालय से संबंधित परीक्षकों के नियुक्ति पत्र दिनांक 21.04.2023 को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से स्वयं या अधिकृत व्यक्ति द्वारा प्राप्त कर संबंधित परीक्षक को हस्तगत करायेंगे एवं सभी सह परीक्षक / प्रधान परीक्षक आवंटित मूल्यांकन केन्द्र पर योगदान देते हुए मूल्यांकन कार्य प्रारम्भ करना सुनिश्चित करेंगे।

See also  विश्वविद्यालयों में खोरठा की पढ़ाई के लिए मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन 

Class 8  दिनांक 25अप्रैल से 13मई 2023 तक
Class 9   दिनांक 25अप्रैल2023 से 12मई2023 तक
Class 11 दिनांक 22अप्रैल 2053 से 13मई2023 तक

Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *