Jac 2023 model paper झारखंड एकेडमिक काउंसिल(JAC) के द्वारा कक्षा आठवीं नौवीं दसवीं ग्यारवी एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का मॉडल सेट पेपर तैयार कर लिया है।
दसवीं और बारहवीं का मॉडल सेठ जैक द्वारा जारी भी कर दिया है। सरकारी स्कूलों के 8वीं 9 वीं और 11वीं के विद्यार्थी जिला मॉडल पेपर पर भी अभ्यास कर सकेंगे।
जिन जिन कक्षाओं का मॉडल पेपर अभी जारी नहीं हुआ है वह जिला स्तर के मॉडल पेपर से अपना तैयारी की शुरुआत कर दें।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से कहा गया है कि परीक्षा CBSE के तर्ज पर ही लिया जाएगा। परीक्षा की तिथि की घोषणा पहले की घोषणा के हिसाब से होगी।
फिलहाल जैक बोर्ड ने मैट्रिक 10(वीं) व इंटर (12वीं)का मॉडल पत्र वेबसाइट पर जारी कर दिया है। वही कक्षा आठवीं नवमी ग्यारवीं का मॉडल पत्र 15 जनवरी – 20 जनवरी के पहले जारी कर दिया जाएगा।
जैक मॉडल प्रश्न पत्र डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें या official website पर विजिट करें।